पुलिस प्रशासन की आगामी निकाय चुनाव मद्देनजर गस्त की बढ़ी रफ्तार 

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की तेज हुई सरगर्मी

पुलिस प्रशासन की आगामी निकाय चुनाव मद्देनजर गस्त की बढ़ी रफ्तार 

चौराहों,कस्बों,सार्वजनिक स्थानों,बाजारों,सर्राफा मार्केट आदि प्रमुख स्थानों पर आमजन से संवाद स्थापित करते हुये फ्लैग मार्च,पैदल गश्त, चेकिंग तेज

प्रमोद रौनियार,ब्यूरो प्रमुख 

कुशीनगर।पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों की पुलिस टीम द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत आगामी नगर निकाय चुनाव, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु जनपद के प्रमुख चौराहों,कस्बों,सार्वजनिक स्थानों,बाजारों,सर्राफा मार्केट आदि प्रमुख स्थानों पर आमजन से संवाद स्थापित करते हुये फ्लैग मार्च,पैदल गश्त, चेकिंग अभियान की गति तेज कर दी हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं जनपद का दौरा किया जा रहा है इस दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था की गहन अध्ययन कर कमियों को दूर किया जा रहा है। इस क्रम में आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने और शांन्ति एवं कानुन व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से मंगलवार को थाना रामकोला क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण,निरीक्षण किया गया तथा पिकेट,चौराहों आदि पर लगे पुलिस बल चेकिंग की गयी तथा ड्यूटी के दौरान सतर्कता बरतने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान प्र0 नि0 रामकोला मय पुलिस फोर्स व पीआरओ भूपेन्द्र दुबे अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहें

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel