सीडीओ ने पलिया माफी और परसवां गौशाला का किया निरीक्षण किया

सीडीओ ने पलिया माफी और परसवां गौशाला का किया निरीक्षण किया

स्वतंत्र प्रभात

मिल्कीपुर, अयोध्या।सीडीओ ने परसवां व पलिया माफी गौशाला का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान गौशाला में साफ-सफाई न मिलने पर संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई।
मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत परसवां व ग्राम पंचायत पलिया माफी में बने गौशालाओं का मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान गौशाला में साफ सफाई न मिलने पर उन्होंने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि गौशालाओं में साफ-सफाई रहनी चाहिए यदि दोबारा निरीक्षण में साफ-सफाई नहीं पाई गई तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।मवेशियों के लिए बनाए गए चारा भंडारण, स्टॉक रजिस्टर का भी निरीक्षण किया, तत्पश्चात गौशालाओं में लगाए गए कर्मचारियों से भी साफ सफाई समेत अन्य बिंदुओं पर जानकारी ली।


वहीं परसवां गौशाला में 215 मवेशी मौजूद है ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी को मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने निर्देशित किया है कि गौशाला में सांडों तथा गायों के लिए अलग -अलग बाड़ा बनाया जाए ताकि मवेशियों को किसी प्रकार की समस्या न होने पाए।cdo2222222222222


ग्राम प्रधान ने सीडीओ से बताया कि मवेशियों के लिए 5 माह में जो चारा मंगाया गया है, उसका अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है। जिला मुख्यालय पर फाइल पड़ी हुई है मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि 2 दिन के अंदर भुगतान करा दिया जाएगा किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने पाएगी।


इस मौके पर खंड विकास अधिकारी रशेष गुप्ता, एडीओ पंचायत सुरेंद्र कुमार राव,एडीओ आईएसबी गौतम वर्मा,सचिव आदित्य कुमार, राजेंद्र यादव,अजय कुमार यादव,अभिषेक यादव,पशु चिकित्सक डॉ विवेक कुमार शुक्ला,पशुधन प्रसार अधिकारी राम सिंह समेत कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel