खजनी में उचक्कों का आतंक, दबंग उच्चकों ने बाइक सटा कर छीनी बैग महिला को आई गम्भीर चोट
गोरखपुर से ख़जनी में अपने पति के साथ महिला जा रही थी मायके, उचक्कों ने बना दिया निशाना
ब्युरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर
रिपोर्ट/अरुण कुमार मिश्रा
खजनी थाना क्षेत्र के कटघर चौराहे के पास पेट्रोल पंप के समीप बीती शुक्रवार को देर शाम एक दम्पति से उचक्कों ने वाईक से टक्कर मार कर बैग छीन कर फरार हो गये।
बाइक पर टक्कर मारने है महिला गिर गई जिससे बाइक पर बैठी महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई ,घटना की सूचना पुलिस को दिया गया ,और घायल महिला इलाज के बाद घर चली गई रविवार को पीड़ित खजनी थाने पहुंच कर घटना की तहरीर दिया जिसपर थानाध्यक्ष खजनी सदानंद सिन्हा ने कहा कि तहरीर मिल गई है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बातादें शुक्रवार की देर शाम गोरखपुर की ओर पूर्णिमा देवी अपने पति स्याम कुमार शर्मा के साथ बाइक से अपने मायके जयपाल जा रही थी ।ख़जनी क्षेत्र कटघर पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार बदमाशों ने टक्कर मारकर उनका बैग छीन लिया। इस दौरान बाइक पर बैठी युवती सड़क पर गिर पड़ी। गनीमत रही कि पीछे से कोई वाहन नहीं आ रहा था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना तुरंत खजनी थाने को दी,पीड़ित महिला पूर्णिमा देवी ने इलाज के बाद आज शनिवार को 2 बजे पुलिस को तहरीर देकर मीडिया से बतय्या बैग मे 1500 नगद थे और मोबाइल था ,जिसको मनबढ़ उचक्के लेकर फरार हो गए , ख़जनी पुलिस को तत्काल सूचित कर दिया गया था पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी , घायल हाल में मेरे पति हॉस्पिटल ले गए ,इलाज के बाद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराई।
ख़जनी में क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। खजनी डोमरैला मार्ग और आशापार सेमरडाडी मार्ग पर मोबाइल छीनने सहित अन्य घटनाएं भी सामने आई थी ।
बताया जाता है कि तीन-चार बदमाश एक बाइक पर सवार होकर सुनसान जगहों पर लोगों को निशाना बना रहे हैं।
लोगों में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग पुलिस की निष्क्रियता से काफी नाराज हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करनी चाहिए और बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए।
खजनी थाने में चोरी,तथा छिनैती की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है जो खजनी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहा है।
Comment List