वरिष्ठ समाजसेवी के द्वारा किया गया कंबल वितरण

वरिष्ठ समाजसेवी के द्वारा किया गया कंबल वितरण

 


स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकरनगर।जनपद में गरीब विकलांग एवं असहायों को 111 कंबल वितरित किया कंबल पाकर गरीबों के चेहरे पर खुशी देखी गई आपको बता दें कि अम्बेडकर नगर जिले के तहसील भीटी अंतर्गत ग्राम आशाजीतपुर अहिरान गांव में किया गया।

कंबल वितरण समाजसेवी अजय कुमार तिवारी ने गरीब लोगों को कंबल वितरित किया कार्यक्रम में कुल 111 गरीब असहाय को अच्छे किस्म कंबल वितरित किए गए क्षेत्र वरिष्ठ समाजसेवी अजय  तिवारी द्वारा वितरण करने पर ग्रामीणों ने प्रशंसा की है इस ठंड के महीने में कंबल पाकर गरीबों के चेहरे पर खुशी की झलक देखी गई वहीं कुल लगभग 111 गरीबों कंबल वितरित किया गया मौके पर उपस्थित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहें ठंड में कंबल पाकर गरीबों के चेहरे पर खुशी साफ़ दिखी अजय तिवारी ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गरीबों में कंबल वितरण किया गया इस ठंड के महीने में गरीब असहाय लोगों ने कंबल को पाकर बहुत प्रशंसा की 
राकेश कुमार तिवारी प्रमोद तिवारी दीपक तिवारी आशुतोष तिवारी हरिओम तिवारी उपस्थित थे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|