तीन दिवसीय हिन्दी भाषा उपचारात्मक शिक्षण प्रशिक्षण सम्पन्न

तीन दिवसीय हिन्दी भाषा उपचारात्मक शिक्षण प्रशिक्षण सम्पन्न

चरखारी ; महोबा । ब्यूरो रिपोर्ट-अनूप सिंह
 
20 फरवरी 2023 से आयोजित प्रशिक्षण में जनपद की बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए विकास खंड चरखारी और पनवाड़ी के शिक्षकों को तीन दिवसीय हिन्दी भाषा का उपचारात्मक प्रशिक्षण दिया गया‌। प्राचार्य जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान चरखारी गिरधारी लाल कोली ने समापन अवसर शिक्षकों से कहा विद्यालय में प्रशिक्षण में सिखाये बिन्दुओं पर अमल करने पर ही प्रशिक्षण का उद्देश्य पूरा होगा। 
 
      विभिन्न परिस्थितियों के कारण बच्चों में हिंदी भाषा सीखने की अपेक्षित गति में कठिनाई प्रदर्शित हो रही थी। कक्षा कक्ष में शिक्षण प्रक्रिया के दौरान स्पष्ट,शुद्ध एवं प्रभावशाली भाषा का बच्चों के सीखने के परिणामों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है बच्चों में अपेक्षित भाषायी कौशल के विकास के दृष्टिगत उच्च प्राथमिक स्तर पर शिक्षकों हेतु शिक्षक संदर्शिका एवं बच्चों के लिए कार्य पुस्तिका का विकास किया गया है शिक्षक संदर्शिका एवं कार्यपुस्तिका के विद्यालय स्तर पर सफल क्रियान्वयन के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण हो रहा है।
 
     राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में वर्तमान शैक्षिक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए हिंदी भाषा के उपचारात्मक शिक्षण पर आधारित प्रशिक्षण हेतु दक्ष माड्यूल का विकास राज्य हिंदी संस्थान वाराणसी द्वारा किया गया है माड्यूल में सुझाई गई युक्तियां, गतिविधियां एवं शिक्षण योजना कक्षा शिक्षण को बाल केंद्रित सहज और सुगम बनाने में सहायक हो तथा हिन्दी भाषा सिखाने में गुणात्मक सुधार लाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति, उपचारात्मक शिक्षण,भाषायी कौशल ,रचनात्मक लेखन और व्याकरण आदि पर शिक्षकों ने विभिन्न सत्रों में गहनता से संवाद किया और विद्यालय में कक्षा शिक्षण के दौरान इनको लागू करने का संकल्प लिया।
 
      समापन के अवसर पर प्राचार्य गिरधारी लाल कोली और नोडल प्रभारी रणधीर दत्त रंजन ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
सन्दर्भदाता रणधीर दत्त रंजन, कश्यप मिश्रा, चोखेलाल कुशवाहा, और अनिल रावत ने तीन दिन प्रशिक्षण दिया।। तकनीकी सहयोग मनीष पटेल का रहा।प्रशिक्षण के अन्त में प्रशिक्षण प्रभारी प्रवक्ता मनीष केशरवानी ने सारगर्भित प्रशिक्षण के लिए सन्दर्भ दाताओं का आभार व्यक्त किया।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel