भाजपा शासन काल में सिर्फ कागजों पर किया जा रहा है चहुंमुखी विकास
नरकीय जीवन जीने को मजबूर गरीब
बाराबंकी
विकासखंड के जिम्मेदार अधिकारियों की मनमानी से भाजपा शासन काल में सिर्फ कागजों पर विकास की गंगा बहाई जा रही है और धरातल की तस्वीर तो अलग ही है जिससे प्रत्येक गरीब भाजपा के प्रति क्या सोचता है या तो वर्ष 2024 में खुलकर सामने आ जाएगा हम बात करते हैं बाराबंकी जनपद के विकासखंड और तहसील रामनगर के बड़नपुर की l
जहां पर एक दलित व्यक्ति सार्वजनिक रास्ते के लिए दर-दर भटक रहा है लेकिन ऑफिस में बैठे अधिकारी पीड़ित की कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैंl प्राप्त जानकारी के अनुसार दलितों की बस्ती में खड़ंजो पर पानी भरा हुआ है l जिसके कारण आने जाने वाले बुजुर्गों, और स्कूल जाने वाले बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है l लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को इसका जरा भी ख्याल नहीं आता है l
जगरूप पुत्र महेश निषाद के घर के सामने बनी हुई नाली धस गई है l जिससे घर के लोगों को भी आने जाने में कष्टों का सामना करना पड़ रहा है l जबकि कुछ दिन पहले नाली व खड़ंजे का मरम्मत भी किया जा चुका है l इसके बावजूद भी जलभराव रहता है l आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया हैlसभी प्रार्थी गण चाहते हैं कि उनकी गुहार सुनी जाए l
और रास्ता सार्वजनिक तौर से अच्छा बन जाए l जिससे लोगों को आने जाने में कोई दिक्कत ना हो सके l जब इसकी जानकारी ग्राम पंचायत सचिव को हुई तो उन्होंने कहा कि जो भी कार्य होता है वह रोस्टर के अनुसार चलता है इसमें हम कुछ नहीं कर सकते l
Comment List