सेटिंग मेडिकल स्टोर से दवा न खरीदने को लेकर मरीज व बलगम जांच कर्मचारी के बीच हुआ विवाद
त्रिवेदीगंज बाराबकी
-बाहर से दवा लिखने पर रोक के बावजूद भी सामुदायिक अस्पताल त्रिवेदीगंज मे बाहर से दवा लिखने का सिलसिला बदस्तूर जारी है मामले की पोल उस समय खुल गयी जब सेटिग मेडिकल स्टोर से दवा न खरीदने को लेकर टीवी बलगम जांच कर्मचारी व मरीज के बीच विवाद शुरु हो गया और जमकर कहा सुनी हुई किसी तरह लोगो ने समझा बुझाकर मामले को शान्त कराया । जानकारी के मुतबिंक बुधवार को भवनियापुर गांव से हेमा वर्मा टीवी की दवा लेने के लिये अस्पताल आयी हुई थी
उन्होने बताया की टीवी वाले डॉक्टर को दिखाने के बाद दवा लेकर अस्पताल के अन्दर से दवा लेकर बलगम जाच करने वाली कर्मचारी शैलेन्द्र सिंह के पास पहुची और दवा दिखायी इसके बाद कर्मचारी ने बाहर खुले अनुपम वर्मा के मेडिकल से दवा लेने की सलाह देकर दूसरा परचा थमा दिया। लेकिन हेमा वर्मा ने अनुपम वर्मा के यहाँ से दवा न लेकर दूसरे स्टोर पर खरीद ली वापस आने के बाद जब दवा दिखाने के लिये उनके पास पहुची उन्होने कहा की हमने अनुपम वर्मा के यहां से दवा लेने के लिये कहा था
इसलिये यह दवा वापस कर दो । इसके बाद हेमा वर्मा ने दवा वापस कराने का कारण पूछने लगी दोनो के बीच विवाद शुरु हो गया और मामले को समझा-बुझाकर शांत कराया वही संबंध में जब चिकित्सा प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने कहा की मामला संज्ञान मे आया है। जांच कर कार्यवाही की जायेगी ।
Comment List