शॉर्ट सर्किट से लगी आग, संकटमोचन बने,कोतवाल मुस्तैदी से बची कई दुकान!

घटना पर मुस्तैद दिखे सिटी कोतवाल,कोतवाल की सूझबूझ और फायर फाइटिंग की मौजूदगी में थमी आग
रिपोर्ट चंदन दुबे
स्वतंत्र प्रभात,मीरजापुर
मीरजापुर |–फताहा हेड पोस्ट ऑफिस के ठीक सामने मौजूद कटरा की दुकानों में बीती करीब 9बजे के लगभग रात में भीषण रूप से आग लग गई।
जहां रात्रि गश्त में निकले कोतवाल अरविंद मिश्रा को घटना की जानकारी जैसे ही प्राप्त हुई तो मौके से घटना स्थल पर अपने लाव·लश्कर की टीम के साथ पहुंचे। जहां घटना का निरीक्षण करते हुए तत्काल अग्नि दमकल की फोर्स को सूचना दिया और स्थानीय लोगों को सुरक्षित उस स्थान से बाहर निकाला जहां घटना की सूचना पर मय प्रशासन भी पहुंच गई।
बताते चलें कि फताहा स्थित पोस्ट ऑफिस के पास चल रहे कटरा में बियर शॉप, वाइन शॉप,मोटर बाइक स्पेयर पार्ट्स की दुकान थी जहां कई दुकान आग की चपेट में आ सकते थे पर मौके पर मिली सूचना पर मुस्तैद कोतवाल ने तत्काल तत्परता से बड़ी घटना ना घटे इसके लिए दमकल विभाग को फोन किया जहां दमकल विभाग महज 15 मिनट में घटनास्थल पर पहुंची और जहां कई बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। तथा मौके पर सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा भी मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List