चकपड़ौना में दुकानों के पास खड़े वाहनों से आवागमन में परेशानी।

न तो स्थानीय पुलिस और नही हाइवे के अधिकारी दे रहे ध्यान।

चकपड़ौना में दुकानों के पास खड़े वाहनों से आवागमन में परेशानी।

सड़क पर खड़े वाहनों से नाश्ता चाय के दुकानदारों की चांदी लेकिन राहगीरों को परेशानी।

गोपीगंज के चकपड़ौना मे कभी कभी जाम लगने से हो जाती है कहासुनी।

भदोही।

सरकार भले ही लोगो के आवागमन को सुगम बनाने के लिए तमाम  कार्य कर रही है लेकिन कही कही न आज  भी लोग अपने कार्य की सिद्धि के चक्कर में सरकार और आम आदमी की समस्या से कोई सरोकार नही रखते है। और लोग परेशानी से जूझते है। 


 एक ऐसा ही नजारा गोपीगंज क्षेत्र के चकपड़ौना अंडर पास के उत्तरी लेन पर देखने को मिलता है जहां पर प्रयागराज से वाराणसी जाने वाले कार और बाइक सवार अपनी गाड़ियां खड़ी करके चाय नाश्ता करते है जिससे उत्तरी लेन पर अन्य गाडियों का आवागमन बाधित होता है। दूसरी बात यह भी है कि इसी अंडरपास से सेमराध से लेकर कौलापुर समेत दर्जनों गांव के लोग आते जाते है। साथ में इसी रूट पर इब्राहिमपुर से बालू लादकर आने वाले ट्रक और टैक्टर भी दुकानों के सामने हाइवे पर खड़े वाहनों से परेशानी झेलते है।

कभी कभी अन्य राहगीरों और दुकान के पास खड़े किये गये वाहनों के मालिकों से कहा सुनी भी हो जाती है। सभी दुकानदार स्थानीय है और इसलिए कोई राहगीर जब इसका विरोध करता है तो विवाद करने पर उतारू हो जाते है। यह सब स्थानीय पुलिस और हाइवे के अधिकारियों की लापरवाही से दिक्कत हो रही है।

जबकि मालूम होना चाहिए कि अंडरपास में आये दिन पुलिस के लोग वाहनों की चेकिंग करते है लेकिन हाइवे पर उत्तरी लेन पर खड़े वाहनों के ऊपर नजर नही पड़ती है। राहगीरों ने स्थानीय पुलिस और हाइवे के अधिकारियों से मांग की है कि इस तरह हाइवे पर आवागमन बाधित होने और अक्सर जाम की समस्या से निजात दिलाये।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel