फूलपुर नगर  में कावरियो  के लिए भंडारे काआयोजन ।

फूलपुर नगर  में कावरियो  के लिए भंडारे काआयोजन ।

 
 
स्वतंत्र प्रभात
 
फूलपुर   प्रयागराज ।     श्रावण माह शुरू होते ही जलाभिषेक करने वाले कांवरियों का भारी  भीड  जत्थे के साथ प्रयागराज से जलभर के गौरी शंकर मंदिर में जलाभिषेक करने वाले कांवरिया डी जे के संगीत के धुन पर नृत्य करते हुए एवं बोल बम जयकारों के साथ कावर लेकर चल रहे हैं जिसके लिए फूलपुर कस्बे में जगह जगह भोजन , नाश्ते के अलावा उपचार हेतु डाक्टरों द्वारा दवा के स्टाल उपलब्ध कराई गई थी।हर वषों कि भांति इस वर्ष भी कस्बे के शुक्लाना, व, थाना तिराहे पर महाकाल कांवरिया कमेटी द्वारा विभिन्न प्रकार के नाश्ते एवं भोजन का प्रबंध किया गया था जिसमें आने जाने वाले आम नागरिकों के अलावा कांवरियों ने भी भोजन नाश्ते करते नजर आए। 
 
सुरक्षा की दृष्टि से शान्ति व्यवस्था के लिए  फूलपुर पुलिस थाना प्रभारी यशपाल सिंह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ  में गश्त करते नजर आए वहीं दूसरी ओरनगर पंचायत फूलपुर के चेयरमैन अमरनाथ यादव द्वारा हो रहे भण्डारे के सफाई व्यवस्था व पेयजल आपूर्ति के लिए दिशानिर्देश देते दिखाई दिये कार्यक्रम सुबह से देर तक चलता है।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel