मौरंग लदा डंपर रेलिंग तोड़ नदी में गिरा।

उन्नाव में मौरंग लदा डंपर रेलिंग तोड़ नदी में गिर गया। हादसे में चालक की मौत हो गई। जबकि परिचालक घायल हो गया। पुलिस ने क्रेन से नदी में गिरे डंपर को बाहर निकलवाया है।

मौरंग लदा डंपर रेलिंग तोड़ नदी में गिरा।

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव

उन्नाव। बिहार थानाक्षेत्र के बैजुआमऊ गांव के पास सुबह एक डंपर चालक मौरंग लादकर लखनऊ जा रहा था। इसी दौरान डंपर अनियंत्रित होकर लोन नदी के पुल पर बनी रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे नदी में गिर गया। दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई

जबकि परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुँची बिहार पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी भेजा है। घायल परिचालक को इलाज के लिये भर्ती कराया है। पुलिस ने क्रेन से नदी में गिरे डंपर को बाहर निकलवाया है।

 बता दें कि फतेहपुर जिला के थाना बकेवर ग्राम टिकरा निवासी घसीटे (27) पुत्र स्माइल डंपर चालक है। वह अपने साथी परिचालक संतोष कुमार (25) पुत्र दुर्गा प्रसाद के साथ सुबह डंपर में मौरंग लेकर लखनऊ जा रहा था।

बिहार थानाक्षेत्र के बैजुआमऊ के पास पहुंचा तभी लोन नदी के ऊपर बने पुल पर डंपर अनियंत्रित हो गया और रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नीचे नदी में गिर गया। हादसे में घसीटे की मौके पर ही मौत हो गई और संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया।

मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों ने नदी में डंपर देखा तो हादसे की जानकारी बिहार थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक संदीप शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक चालक के शव को बाहर निकाल मोर्चरी भिजवाया।

वहीं घायल संतोष को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मोबाइल नंबर के आधार पर डंपर मालिक और मृतक घायलों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई है। पुलिस ने क्रेन से डंपर को बाहर निकलवाकर आवश्यक कार्यवाही की है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel