रघुवीर महाविद्यालय में नैक टीम ने किया निरीक्षण
अनवर हुसैन
सुजानगंज,जौनपुर राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद्(नैक) की तीन सदस्यीय टीम ने रघुवीर महाविद्यालय में दो दिवसीय दौरा किया। प्रथम दिवस में टीम के आगमन पर महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक और कर्मचारियों द्वारा नैक टीम के सभी सदस्यों का स्वागत किया गया।
राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् की नैक टीम में चेयरपर्सन प्रोफेसर वसंत शिंदे प्रसिद्ध पुरातत्वविद् एवं पूर्व कुलपति डकन कॉलेज युनिवर्सिटी पुणे, मेम्बर कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर प्रदीप साहनी इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी नई दिल्ली तथा मेम्बर के रूप में डॉ0 लियोनिला मिनेजस सम्मिलित रहीं।
नैक टीम ने महाविद्यालय की शैक्षिक, सह शैक्षिक, खेलकूद, कार्यालय , अकादमिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का मूल्यांकन नैक के निर्धारित मानदंडों के आधार पर किया।
नेक पीयर टीम के सदस्यों के सम्मुख महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने महाविद्यालय की उपलब्धियों, आधारभूत संरचनाओं का प्रस्तुतीकरण किया। तत्पश्चात् टीम को महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ0 शारदा प्रसाद सिंह ने महाविद्यालय के शोध एवं अन्य आंतरिक गतिविधियों को प्रस्तुत किया।
इसके बाद सभी विभागों में जाकर पीयर टीम ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुपालन के लिए की गई शैक्षिक पाठ्य सहगामी, शोध एवं नवोन्मेषी गतिविधियों की जानकारी ली।
दो दिवसीय दौरे के दौरान ही टीम द्वारा पुरातन छात्रों एवं अभिभावक तथा छात्र एवं छात्राओं से भी महाविद्यालय की जानकारी प्राप्त की।
प्रथम दिवस के निरीक्षण के अंत में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा नैक टीम के समक्ष विविध संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
द्वितीय दिवस पर नैक टीम द्वारा विभागीय अभिलेख, वित्तीय तथा विभिन्न समितियों द्वारा किए गए कार्यों की जांच के आधार पर तैयार अपनी रिपोर्ट को महाविद्यालय के प्राचार्य को एग्जिट मीटिंग में सील बंद लिफाफे में सोपा गया।
नैक मूल्यांकन कार्य संपन्न होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं आईक्यूएसी कॉर्डिनेटर द्वारा नैक पीयर टीम के सभी सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
इस दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ0 जयप्रकाश त्रिपाठी, डॉ विनोद कुमार त्रिपाठी, डॉ0 विनय कुमार त्रिपाठी एवं महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
Comment List