खराब ट्रक को ठीक कर रहे मिस्त्री को पीछे से आ रहे डंपर से रौंदा

खराब ट्रक को ठीक कर रहे मिस्त्री को पीछे से आ रहे डंपर से रौंदा

राजापुर, चित्रकूट :
 
राजापुर थाना क्षेत्र के कर्वी राष्ट्रीय राजमार्ग मोहरवा अर्जुनपुर के बीच खराब ट्रक को ठीक कर रहे मिस्त्री, हेल्पर व ट्रक ड्राइवर को कर्वी की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ड्रंपर ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे मिस्त्री सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
 
रविवार की रात मोहरवा अर्जुनपुर के बीच खड़े खराब ट्रक को ठीक करने के लिए नगर पंचायत के विस्तारित क्षेत्र मिश्रन पुरवा चिल्लीराकस निवासी शिवलाल उर्फ गुड्डा मिस्त्री पुत्र गरीबदास उम्र 27 वर्ष अपने हेल्पर मनीष पुत्र राम आसरे उम्र 21 वर्ष निवासी लूपलाइन राजापुर के साथ चार पहिया वाहन से रविवार की रात खराब ट्रक को बनाने के लिए करीब 12ः00 बजे रात गए हुए थे
 
चार पहिया वाहन की हेडलाइट जलाकर ट्रक को ठीक कर ही रहे थे की कर्वी की ओर से आ रहा तेज रफ्तार डंपर ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे मिस्त्री शिवलाल उर्फ गुड्डा ,हेल्पर मनीष व ट्रक चालक त्रिवेणी प्रसाद पुत्र मुंगेश्वर यादव उम्र 37 वर्ष निवासी बाबूराम डी थाना लुटुवा गया बिहार गंभीर रूप से घायल हो गए और ट्रक खाई में जा गिरा और ट्रक के सामने खड़ी चार पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गई।
 
घटना की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह अपने हमराही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर में घायलों को भर्ती कराया प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ दिनेश सिंह ने मिस्त्री की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलिज प्रयागराज रेफर कर दिया तथा घायल मिस्त्री हेल्पर व ट्रक ड्राइवर को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया, लेकिन घायल मिस्त्री ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया और उसकी मौत हो गई। उधर प्रभारी निरीक्षक राजापुर ने मृतक मिस्त्री के शव का पंचनामा कर शव विच्छेदन हेतु कर्वी भेज दिया है। डंपर चालक सोनू पुत्र रामचंद्र उम्र 32 वर्ष निवासी सहसो थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज डंपर से कूद कर फरार हो गया है।
 
मृतक शिवलाल उर्फ गुड्डा चार भाइयों में सबसे छोटा था मृतक के एक पुत्र रमाकांत 1 वर्ष है। मां भोडी देवी पत्नी शकुंतला देवी व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उधर प्रभारी निरीक्षक के मनोज सिंह ने बताया कि मृतक का पंचनामा कर शव विच्छेदन हेतु कर्वी भेज दिया है डंपर को कब्जे में ले लिया गया है चालक की तलाश की जा रही है। अभी मृतक के परिजनों के द्वारा कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिली तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|