गंगा नदी के कटान से परेशान ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र

गंगा नदी के कटान से परेशान ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र

 

अमृतपुर /फर्रुखाबाद।

तहसील क्षेत्र के गांव तौफीक की मड़ैया निवासी एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम को जानकारी देते हुए बताया कि लगभग गांव से 25 मीटर की दूरी पर गंगा नदी ने कटान शुरू कर दिया है

जिसके कारण खेती,कटनी शुरू हो गई है वहीं ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि पहले भी गांव कट गया था ग्रामीणों ने बताया कि अगर कटान रोकने का प्रयास न किया गया तो पूरा गांव गंगा नदी में समां जाएगा गाव के नजदीक कटान शुरू होने के कारण ग्रामीण भयभीत नजर आ रहे हैं वहीं मौके पर ग्राम प्रधान रमाकांत अमित कुमार रामआसरे राजबहादुर जयराम श्रीपाल ओमपाल रक्षपाल चन्द्रपाल आदि मौजूद रहे 


जब इस संबंध में उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की हर संभव मदद की जाएगी

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|