स्वास्थ्य महकमें के जिम्मेदारों के संरक्षण में मरीजों की जान से हो रहा खिलवाड़

डायग्नोस्टिक सेंटरो में चल रहे फर्जीवाडे पर मौन साधे सीएमओ खीरी।

स्वास्थ्य महकमें के जिम्मेदारों के संरक्षण में मरीजों की जान से हो रहा खिलवाड़

पंजीकरण के समय लगे अल्ट्रासोनोलॉजिस्ट हुआ पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर का पता नहीं एक्स-रे टेक्नीशियन व लैब टेक्नीशियन कर रहे अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी जांच जांच रिपोर्ट पर बनाए जा रहे डॉक्टर के फर्जी हस्ताक्षर।

लखीमपुर खीरी। शासन प्रशासन के आदेश दर आदेश के बावजूद जनपद खीरी की स्वास्थ्य व्यवस्था में कोई सुधार होते नहीं दिखाई पड़ रहा है यहां पर सब कुछ पुराने तौर और तरीकों पर काम होते देखा जा सकता है स्वास्थ्य महकमा के जिम्मेदार अधिकारी अल्ट्रासाउंड एवं पैथोलॉजी सेंटर तथा नर्सिंग होम्स एवं डायग्नोस्टिक सेंटरो के संचालकों की ताल पर थिरकते दिखाई पड़ रहे हैं।
 
जिसके चलते शहर से लेकर संपूर्ण जनपद में हजारों की संख्या में फर्जी गैर पंजीकृत व डॉक्टर विहीन डायग्नोस्टिक सेंटर संचालित हो रहे हैं इन पर आज तक कोई कार्यवाही ना हो पाना विभागीय मिली भगत की ओर इशारा करने को काफी है लिए हम आपको एक नामचीन डायग्नोस्टिक सेंटर वेदांता  डायग्नोस्टिक सेंटर की ओर ले चल रहे हैं वैसे तो यह संस्थान सीएमओ कार्यालय से पंजीकृत बताया जाता है।
 
लेकिन पंजीकरण के दस्तावेजों में लगे डॉक्टर साहब जो लखनऊ के हैं वह कभी नहीं आते हैं यहां पर मरीजों का अल्ट्रासाउंड अपृशिक्षित व्यक्ति से कराए जाने का मामला चर्चा का विषय बना है अल्ट्रासाउंड करते समय बनाए गए गोपनीय वीडियो के अनुसार वेदांता में अल्ट्रासाउंड करने वाला व्यक्ति कुछ दिन पहले एक नामचीन पैथोलॉजी में बतौर असिस्टेंट काम करता था।
 
वही व्यक्ति आज वेदांता में अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देता देखा जा सकता है केस नं 2 यही हाल शहर की एक अन्य नामचीन डायग्नोस्टिक सेंटर सिगमा डायग्नोस्टिक सेंटर में देखा जा सकता है यहां भी कोई अल्ट्रासोनोलॉजिस्ट नहीं है अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट टेक्नीशियन द्वारा देकर मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है इस सब की जानकारी सीएमओ कार्यालय को भी है फिर भी उक्त अवैध कार्य में संलग्न इन डायग्नोस्टिक सेंट्रो एवं उनके संचालको पर कार्यवाही न किया जाना विभागीय मिली भगत होने की बात को बल देती है।
 
यदि मामले का सीएमओ साहब स्वतः ले संज्ञान  और कराये मामले की गोपनीय जांच व पंजीकरण में लगे डॉक्टर के हस्ताक्षर से अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी रिपोर्ट पर बने हस्ताक्षरों का मिलान तो एक बड़े फर्जीवाडे का खुलासा होना तय होगा और संचालकों के ऊपर भी आएगी कार्यवाही की आंच इस संबंध में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष गुप्ता से उपरोक्त मामले में उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बताया मामला मेरे संज्ञान में आया है मैं दिखवाता हूं।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel