नीमगांव थाना क्षेत्र के अलग अलग गावों की चार नाबालिक लडकी प्रेमी संग फरार
On

मितौली। मितौली तहसील क्षेत्र के अंतर्गत थाना क्षेत्र नीमगांव में अलग अलग गावों की चार नाबालिक लड़कियां प्रेमी के साथ फरार हो गई जिसमें एक नाबालिक लडकी जो ग्राम अतरोली की था वो बरामद कर ली गई थी जिसके कोर्ट में कलम बंद बयान दर्ज किए गए और प्रेमी लड़का फरार है जिसकी तलाश थाना पुलिस कर रही है जबकि नाबालिक लडकी की मां ने पुलिस अधीक्षक खीरी को तहरीर देकर नीमगांव थाना पुलिस पर आरोप लगाया है।
की पुलिस आरोपियों की मदद कर रही है जब पुलिस ने अभियुक्तों को पकड़ लिया था तो वो छूट कर मेरे घर मेरे लड़के व नाबालिक लडकी को उठाने व जान से मरने की धमकी दी है जबकि थाना प्रभारी निरीक्षक कोशल किशोर का कहना की मुकदमा पंजीकृत है लड़की की बरामद की पुलिस कर चुकी है कोर्ट में बयान भी दर्ज हो चुके हैं आरोपियों की तलाश की जा रही है पुलिस पर लगाए गए आरोप निराधार हैं अभियुक्त को पकड़ा अभी तक नहीं गया है जांच पड़ताल चल रही है।
वही नीमगांव थाना क्षेत्र के लोनपुरवा ग्राम दो युवकों ने थाने में तहरीर दी की उसकी पुत्री जो नाबालिक है उसको गांव के ही पड़ोसी प्रेमी बहला फुसलाकर भागा ले गया है वही उसी गांव के दुसरे व्यक्ति ने उसके रिश्तेदार पर अपनी नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर भागने का आरोप लगाया है पुलिस अभियुक्तों को तलाश कर रही है अभी तक दोनों लड़कियों की पुलिस बरामदगी नही कर पाई है।
तीसरा मामला ग्राम पैला का हैं जो दिनाँक 31/10/2023 को पैला ग्राम के एक व्यक्ति ने तहरीर थाने पर दी बताया जा की मेरी पुत्री जो अभी 16 साल की है जिसको लालहनपुर के एक नवयुवक बहला फुसलाकर कर भगा ले गया है अभी तक नाबालिक लड़की बरामद नही हुई पुलिस टीम खोज कर रही हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

29 Mar 2025 14:37:02
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List