कुशीनगर : कल से दिखेगा मसही से मिनवा छपरा सड़क निर्माण कार्य - जेई

छः माह से सड़क में गिट्टी डालकर ठीकेदार कर रहा था लापरवाही

कुशीनगर : कल से दिखेगा मसही से मिनवा छपरा सड़क निर्माण कार्य - जेई

ब्यूरो रिपोर्ट - प्रमोद रौनियार

कुशीनगर। जनपद के विकास खण्ड विशुनपुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बबुईया हरपुर के मसही गांव से दो किमी मिनवा छपरा (चैती मुसहरी) पीडब्लूडी सड़क संपर्क मार्ग पर छः माह से गिट्टी डालकर ठीकेदार द्वारा छोड़ दिया गया हैं। जिस मार्ग पर आये दिन स्कूल के बच्चे गिरकर चोटिल हो रहे हैं तो साइकिल बाइक लेकर निकलना चालको के लिए बड़ी मुसीबत की शबब बनी हुई हैं। 

उक्त समस्या को लेकर बबुईया हरपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उमाकांत मिश्र ग्रामीण राम नरेश मिश्र, गोपाल पांडेय, घनश्याम मिश्र संजय वर्मा संजय भारती उत्तिम यादव आदि ग्रामीणों ने बताया कि ठीकेदार द्वारा छः माह पूर्व उक्त मार्ग पर गिट्टी बिछाकर छोड़ दिया गया हैं और पीडब्लूडी विभाग मौन साध लिया हैं। जब विशुनपुरा पीडब्लूडी जेई अभिजित सिंह से आधा अधूरा छोड़ा गया सड़क निर्माण कार्य के बारे जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया कि कल से मसही मिनवा छापर मार्ग के निर्माण कार्य शुरु हो जायेगा और लोग सड़क पर फर्राटा भरेगे। 

स्वीकृति मिलते ही बबुईया चौराहा से मसही सड़क का शुरु हो जायेगा निर्माण - जेई

ग्राम पंचायत बबुईया हरपुर चौराहा से मुख्य संपर्क मार्ग से टोला मसही गांव तक वर्षो से जर्जर हो चुकी सड़क पर ग्रामीण एवं राहगीरों को चलना दुर्भर बना हुआ हैं। ग्रामीणों द्वारा जनप्रतिनिधियों से सड़क मरम्मत कराने की मांग की गयी हैं लेकिन अभी तक किसी ने ग्रामीणों के बुनियादी जनसमस्या के तरफ ध्यान आकृष्ट नही किया हैं। 

उक्त सड़क समस्या को लेकर पीडब्लूडी के जेई राजगोपाल प्रसाद से जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण हेतु शासन को पत्र भेजा गया हैं स्वीकृत मिलते ही सड़क निर्माण कार्य आरंभ करा दिया जायेगा। 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|