पुलिस भर्ती परीक्षा को निरस्त करने की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन

पुलिस भर्ती परीक्षा को निरस्त करने की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन

स्वतंत्र प्रभात
जलालपुर अम्बेडकर नगर। विगत सत्रह अट्ठारह फरवरी को आयोजित की गई पुलिस भर्ती परीक्षा को निरस्त करने की मांग को लेकर पुलिस भर्ती में आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं ने अम्बरपुर से जलालपुर तक नारे बाजी करते हुए पैदल मार्च व प्रदर्शन किया और मांग पत्र उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य मंत्री को सौपा। दिए गये मांग पत्र में कहां गया है कि विगत 17,18 तारीख को आयोजित की गई पुलिस भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी परीक्षा से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।
 
जिससे तैयारी करने वाले मेहनती छात्र-छात्राएं परीक्षा से बाहर हो गये तथा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे पुलिस भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दुबारा परीक्षा करायी जाय। प्रदर्शन में बबिता यादव, नेहा, सोनम, अंशू, अन्नू, कंचन यादव तृप्ति यादव, अंशिका मौर्य, नीतू निषाद, रीता यादव, निशा, मोनू यादव, बिशाल, राहुल कुमार, सर्बेश, अनिल पाल, कपिलदेव, सोनू गौड़, सहित सैकड़ो की संख्या में भर्ती परीक्षा में आवेदन करने वाले छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
 
छात्र-छात्राओं के पैदल मार्च व प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए थे सर्किल क्षेत्र के सभी थानों की पुलिस की मौजूदगी में रामलीला मैदान में उप जिलाधिकारी सुभाष सिंह तथा क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने मांग पत्र मुख्य मंत्री तक पहुचाने के आश्वाशन पर मामला शांत हुआ।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel