जिलाधिकारी ने धार्मिक स्थान बुढ़िया माता मंदिर व गोपाल बाग किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने धार्मिक स्थान बुढ़िया माता मंदिर व गोपाल बाग किया निरीक्षण

स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर। जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर क्षेत्र में जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर मे स्थित बुढ़िया माता मंदिर व गोपाल बाग का निरीक्षण किया गया। आपको बता दें कि निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा वंदन योजना के तहत धार्मिक स्थल और पौराणिक स्थानों के पुनरुद्धार एवम सौंदर्यकरण की योजना चलाई जा रही है।
 
इसी क्रम में बुढ़िया माता मंदिर के सुंदरीकरण एवम पुनरुद्धार के लिए शासन द्वारा लगभग एक करोड़ तिरानवे लाख रुपए दिए गए उसको किस प्रकार से कहां खर्च करना है इसकी रूपरेखा तैयार किया जाना है। जिलाधिकारी ने ईओ लक्ष्मी चौरसिया और नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद प्रजापति से कहा कि जल्द से जल्द यहां का ब्योरा प्रस्तुत कर टेंडर प्रक्रिया शुरू कराई जाय जिससे दोनों स्थानों पर सौंदर्यीकरण किया जा सके।
 
इस दौरान जिलाधिकारी विवेक सिंह,अच्छेलाल, सुरेन्द्र वर्मा, आदि नगर वासियों से भी राय ली।  बुढ़िया माता मंदिर एक ऐतिहासिक मन्दिर है यहां पर सैकड़ो लोग प्रतिदिन पूजा अर्चना करते हैं  छठ पूजा में यहां की छटा और भी निखर जाती हैं जब क्षेत्र के लगभग दर्जनों गांवों के लोग छठ पर्व मनाते हैं। इस मौके पर उपजिलाधिकारी आलापुर सौरभ शुक्ला तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार कुशवाहा, थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी पूर्व विधायक अनीता कमल पूर्व जिला पंचायत मनोज जयसवाल, बीरेंद्र यादव व बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।।