भ्रष्टाचार के आरोप में दोषी पाए जाने के बाद पूर्व प्रधानाचार्य सालिकराम वर्मा हुए निलंबित
On
स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर।
जयराम वर्मा बापू स्मारक इंटर कॉलेज नाऊसांडा के एमडीएम योजना में की गयी गंभीर वित्तीय अनियमितता प्रकरण में विभाग द्वारा दोष सिद्ध सालिकराम वर्मा के विरूद्ध कार्यवाही हेतु वर्तमान जिला विद्यालय निरीक्षक अम्बेडकर नगर के निर्गत पत्र पत्रांक सं.-एमडीएम / 5626-30/2023-24,दिनांक 23.08.2023 के अनुपालनार्थ संस्था प्रबंध समिति द्वारा गठित जांच समिति के प्रस्तुत अंतिम जांच प्रतिवेदन में भी सालिकराम वर्मा,पूर्व तदर्थ प्रधानाचार्य /प्रवक्ता अंग्रेजी को दोषी पाये जाने के उपरांत प्रबंध समिति ने 20 अप्रैल 2024 को निलंबित कर दिया ।
गौरतलब है गत वर्ष अक्टूबर 2023 को इसी मामले में प्रचलित जांच मे सहयोग न करने के आधार पर जांचसमिति की सस्तुति पर संस्था प्रबंध समिति द्वारा सालिकराम वर्मा को जांच अवधि/अग्रिम आदेशों तक तदर्थ प्रधानाचार्य पद से हटाकर, उनके मूल पद प्रवक्ता अंग्रेजी पद पर प्रत्यावर्तित कर दिया गया था और संस्था के अगले वरिष्ठ प्रवक्ता डा. विजय कुमार वर्मा को कार्यवाहक प्रधानाचार्य बनाया गया था। तदोपरांत 6 माह के अंतर्गत प्रचलित जांच में त्रिसदस्यीय जॉचसमिति द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन जिसमें सालिकराम वर्मा को एमडीएम में गंभीर वित्तीय अनियमितता व गबन का दोषी पाया गया,
इसके अतिरिक्त संस्था परिसंपत्तियों के दुरूपयोग /व्यपहरण, विद्यालय के महत्वपूर्ण अभिलेख पत्र प्राप्ति व पत्र प्रेषण पंजिका तथा उससे संबंधित पत्रजातों का प्रभार अद्यतन हस्तगत न करना, बार- बार दिये गये निर्देशों के बावजूद विद्यालीय प्रभार समय से हस्तगत न करना ,प्रबंधक के नामे पत्र का संदिग्ध विलोपन, फर्जी बिल वाउचर,घोर अनधीनता, जानबूझकर कर्त्व्योंपेक्षा,दुराचरण,निधियो का दुरूपयोग और नैतिक अधमता के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
नया वर्ष इफको में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
02 Jan 2025 11:48:01
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी इफको फूलपुर में नव वर्ष का स्वागत हर्षोल्लास से किया गया। प्रबंध निदेशक डॉ...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List