आनंद भदौरिया को भारी बहुमत से जीताकर संसद भेजने का काम करें:-अखिलेश यादव
इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर किसानों का सम्पूर्ण कर्ज़ा माफ किया जाएगा:-अखिलेश यादव
On
गरीब बहनों के एकाउंट में साल में 1 लाख रूपया देने का काम करेंगे, नौजवानों को नौकरी देंगे, 30 लाख खाली पद भरेंगे:-अखिलेश यादव
महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य जी मंच पर मौजूद रहे और उन्होंने भी आनंद भदौरिया को जिताने की अपील की
आनंद भदौरिया की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने में पसीने छुटे
सीतापुर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने धौरहरा लोकसभा के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी आनंद भदौरिया के लिए विधानसभा मितौली के कस्ता ग्राम में एक विशाल जनसभा में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहाकि अपनी गरीब बहनों के एकाउंट में साल में 1 लाख रूपया देने का काम करेंगे, नौजवानों को नौकरी देंगे, 30 लाख खाली पद भरेंगे, किसानों को एमएसपी देंगे, उन्होंने आगे कहाकि जिन्होंने झूठी बातें की हो, झूठे वादे किए हैं।
उन्हें सबक सिखाने का काम करेंगे, पिछले 10 साल में केवल झूठ बोला है इन्होंने और एक वादा पूरा नहीं किया, ये चुनाव आपके भविष्य का चुनाव है, ये बीजेपी के लोग संविधान बदलना चाहते हैं, ये संविधान हमें ताकत देता है और जो 4 सौ पार का नारा दे रहे थे बीजेपी के लोग, वह संविधान बदलने के लिए दे रहे थे, किसी उद्योगपति को नहीं छोड़ा इन्होंने, उसे भी नहीं छोड़ा जिस कंपनी से हमें वैक्सीन लगवाई उससे चंदा ले लिया, सुना है जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली है सबसे ज्यादा दिल की बीमारी उन्हें ही ये बीमारी ज्यादी हो रही है।
ये अत्यंत दुःखद बात है, ये सरकार वाले सोच रहे हैं कि अब उनका क्या होगा, भाषा बदल गई और जो दिल्ली वाले प्रधान सांसद हैं अब तो वो अपने खासम खास लोगों को भला बुरा कह रहे हैं, जो लोग उनके दाना पानी का इंतजाम करते थे उनके खिलाफ हो गए, नौजवानों, आपकी नौकरी तो छीनी ही छीनी भाजपा ने, साथ ही एक तिहाई जीवन बर्बाद कर दिया, 10 साल हो गए हैं, हमारे किसान भाई बताओ क्या आय दोगुनी हो गई है? न आय दोगुनी की, न उनके पक्ष में फैसले किए और महंगाई जो इतनी बढ़ी है।
उससे लागत दोगुनी हो गई, जो किसानों की आय दोगुनी करने की बात कहते थे वह लोग किसानों के लिए तीन काले कानून लाकर रख दिया, अच्छी बात यह है कि यूपी ही नहीं बल्कि पूरे देश के किसान एकजुट होकर तीनों काले कानून के लिए आंदोलन किया कि जब तक काले कानून वापस नहीं हुआ किसान भाई डटे रहे, तीनों काले कानून तो वापस हो गए, लेकिन एक हजार से अधिक हमारे किसान शहीद हो गए, जिनका परिवार को आज तक न्याय के लिए भटक रहे है।
हमारी सरकार बनती हैं तो पीड़ित परिवारों को न्याय देने के साथ ही आर्थिक मदद की जाएगी और किसानों का सम्पूर्ण कर्ज़ा माफ किया जाएगा, युवाओं के बेरोज़गारी का मुद्दा उठाने पर अखिलेश यादव ने कहाकि भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा धक्का युवाओं को लग रहा है, पहले तो बैकेंसी नहीं निकली, जब निकली है तो उसका पेपर लीक हो जाता है, हमारा युवा कड़ी मेहनत कर नौकरी के लिए प्रयास करता है, परीक्षा देने जाता है और जब वह घर लौटकर आता है तो पता चलता है कि पेपर लीक हो गया, उन्होंने कहाकि मुख्यमंत्री लीकेज नहीं रोक पा रहे हैं।
हमारे युवा अग्निवीर की नौकरी बिल्कुल भी स्वीकार नहीं करेंगे, हमारी सरकार बनती हैं तो इसको पक्की नौकरी कर युवाओं को वर्दी पहनाने का काम करेंगे। उन्होंने कहाकि मौजूदा समय में खाकी वर्दी भी हम लोगों को परेशान कर रही है, लेकिन उनको यह नहीं पता कि जिस तरह फौज की नौकरी चार साल की हो गई है उसी तरह पुलिस की नौकरी भी तीन साल की हो जाएगी, भाजपा सरकार सब कुछ बेच रही है, सभी सरकारी नौकरी संविदा पर कर देंगे और पुलिस की नौकरी तीन साल की कर देगी, महंगाई लगातार बढ़ रही है।
जिससे हर वर्ग परेशान है, हर भारतीय महिला को किचेन मे महंगाई का सामना कर रहा है उन्होंने उमड़े जा सैलाब से अपील की कि आनंद भदौरिया को भारी बहुमत से जीताकर संसद भेजने का काम करें जिससे इस संविधान विरोधी ताकतों को करारा जवाब दिया जा सके! महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य जी मंच पर मौजूद रहे और उन्होंने भी आनंद भदौरिया को जिताने की अपील की !!
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
नया वर्ष इफको में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
02 Jan 2025 11:48:01
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी इफको फूलपुर में नव वर्ष का स्वागत हर्षोल्लास से किया गया। प्रबंध निदेशक डॉ...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List