कोतवाली सहित पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय कि फरियाद

गांव के ही अराजकतत्वों ने पीड़ित महिला की नवनिर्मित दीवाल को डहाया...

कोतवाली सहित पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय कि फरियाद

बेनीगंज/हरदोई -कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कुछ अराजक तत्वों द्वारा पीड़ित महिला की नवनिर्मित दीवाल को डहा दिया गया। पीड़ित महिला ने कोतवाली सहित मुख्यमंत्री से न्याय की फरियाद लगाई है। बता दे विमला पत्नी राममूरति निवासी ग्राम अटरा थाना बेनीगंज ने जनसुनवाई के माध्यम से न्याय के लिए मुख्यमंत्री से न्याय की फरियाद लगाई है महिला ने बताया बीते शुक्रवार शाम को करीब 5:बजे मेरे कच्चे मकान में निर्माण कार्य चल रहा था।
 
तभी विपक्षी गढ़ पुरानी रंजिश को लेकर मेरे दरवाजे पर आकर हो रहे निर्माण कार्य में सार्वजनिक गलियारे की ओर रखे हुए गेट को बंद कराने को कहते हुए विपक्षी गढ़ एक राय होकर मेरे नवनिर्मित दिवाल को डहा दिया। मेरे विरोध करने पर मन्नी,प्रमोद, प्रिंस,रवि ने मुझे व परिजनों को गंदी-गंदी गाली देने लगे। मेरे विरोध करने पर सभी विपक्षी लोंग एक राय होकर मेरे घर में घुसकर मुझे व मेरे पति राममूरति, बहु रिंकी व लड़का भगवान दास को लाठी डंडों से मारा पीटा। मारपीट में काफी छोटे आए हैं।
 
शोरगुल करने पर गांव के लोगों ने बीच-बचाव किया। उपरोक्त लोगों ने वीडियो बनाते समय मेरे लड़के का मोबाइल भी छीन लिया। उपरोक्त मामले की शिकायत कोतवाली में की है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है जिसके चलते जनसुनवाई के द्वारा मुख्यमंत्री से न्याय की फरियाद लगाई है। पीड़िता की मांग है उपरोक्त लोगों पर विधिक कानूनन कार्रवाई कर मुझे न्याय दिलाया जाए। मामले पर उप निरीक्षक  गरबरन चौधरी ने बताया चुनाव में लगा हुआ हूं शिकायत की जानकारी संज्ञान में आई है जांच कर न्याय उचित विधिक कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel