अग्नि वीर योजना तत्काल वापस लेने की मांग ।

कठुआ जम्मू में शहीद वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि मोमबत्ती जलाकर किया गया ।

अग्नि वीर योजना तत्काल वापस लेने की मांग ।

प्रयागराज।प्रयागराज में पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी चौराहे पर कांग्रेस जन इकट्ठा हुए हाथों में जलती हुई मोमबत्तियां और पोस्टरलेकर वीर जवान अमर रहे वीर सैनिकों की कुर्बानी याद करेगा हिंदुस्तानी आदि नारे लगाते हुए जम्मू कश्मीर में कठुआ में देशद्रोहि उग्रवादियों के साथ भीषण संघर्ष में अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले सैनिकों के सम्मान में उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया।
 
 वक्ताओं ने कहा कि 370 समाप्त होने के बाद भाजपा ने जोर-जोर से प्रचार किया कि उग्रवाद का सफाया हो गया है लेकिन अब घाटी से निकलकर उग्रवादी  जम्मू की ओर बढ़ रहे हैं ऐसा पहले कभी नहीं हुआ  खतरनाक संकेत है ऐसे राष्ट्र विरोधी ताकते को शक्ति के साथ उन्हें कुचलना होगा नहीं तो यह कश्मीर के लिए खतरा होंगे 370 समाप्त हुए कई वर्ष बीत गए लेकिन वहां पर लोकतंत्र का गला घोट जा रहा है चुनाव न करा कर लोगों को अधिकार अभी नहीं मिले संवैधानिक संस्थाएं निर्जीव हो गई है ।एक छत्र राज भाजपा का राज्यपाल के हाथों चल रहा है।
 
 वक्ताओं ने तत्काल अग्नि वीर योजना को वापस लेने की मांग किया  वीरगति प्राप्त सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मौन रखकर वीर  श्रद्धांजलि दिया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय तिवारी सुरेश चंद्र यादव राकेश पटेल मुकुंद तिवारी पुजैल हाशमी जितेश मिश्रा किशोर वाष्र्णेय एहतेशाम अहमद  रईस अहमद और नारायण पटेल शिवम यादव सर्विस सुनील यादव लाल सिंह पटेल सी स अहमद प्रमुख रूप से उपस्थित और शामिल

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|