कोटेदार प्रधान व अध्यापक मिल डकार गए बच्चों का राशन 

अभिभावको में भारी आक्रोश

कोटेदार प्रधान व अध्यापक मिल डकार गए बच्चों का राशन 

करोना काल का बच्चों का राशन अब तक नहीं किया वितरित

बलरामपुर पचपेड़वा विकासखंड के नावडीह गांव के कोटेदार प्रधान व अध्यापक मिलकर खा गये करोना काल का मध्यान्ह भोजन का खद्यान्न ग्राम वासियों ने कुछ इस तरह का आरोप लगाया है ग्राम वासी मुनव्वर हुसैन, मोहम्मद इरफान, सुनीता देवी, धर्मवीर विश्कर्मा, गुड्डू प्रजापति, समीम रजा, साबान, मोहम्मद फारुक, मोहम्मद इसरार सहित दर्जनों अभिभावकों ने बताया कि जब पूरा देश करोना काल जैसी भीषण आपदा से जूझ रहा था सरकार ने कोई भूखा ना रहे इसका इंतजाम किया इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों को खाद्यान्न दिया था। 
 
परंतु दबंग कोटेदार ने कई वर्ष व्यतीत हो जाने के बाद भी  खद्यान्न वितरीत नहीं किया 26 जुलाई को समूहिक रुप से अभिभावकों ने बच्चों का खद्यान कि मांग किया तो कोटेदार सलाहुद्दीन ग्राम वासीयों को समझा  बुझा मामले में लीपा पोती का प्रयास किया अंत में दोनों ने राशन देने से मना कर दिया और कहा कि इस तरह का कोई राशन नहीं आया है  ग्रामीणों ने बताया कि हम सभी लोग शीघ्र ही जिला अधिकारी से मिलकर राशन दिलाने वा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करेंगे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel