जूस कार्नर की दुकान में लगी आग, अग्निशमन टीम ने संभाला मोर्चा!
On

प्रयागराज । शहर के करेली थाना क्षेत्र के पहलवान जूस कार्नर की दुकान में शनिवार रात आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय मय फायरबिग्रेड के साथ पहुंचे और फायरकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि देर शाम करीब श लगभग नौ बजे कन्ट्रोल रुम द्वारा पहलवान जूस कॉर्नर करेली में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई सूचना के आधार पर फायर स्टेशन आफिसर और दो फायरबिग्रेड की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच कर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम और फायर सर्विस टीम के अथक प्रयास से एक घंटे में आग पर पुर्ण रुप से काबू पाया गया। आग से उपरी मंजिल और अगल-बगल की दुकानों को पूर्ण रूप से बचा लिया गया। बताया गया कि करेली के रहने वाले युसूफ की जीटीबी नगर करेली
बैंक आफ बड़ौदा के पास पहलवान जूस कार्नर नाम से दुकान है। इस परिवार की शहर में जूस की कई दुकानें हैं। करेली स्थित दुकान देर रात तक खुलती है। शनिवार रात 9.30 बजे अचानक एसी के पास से धुआं उठने लगा। फिर धमाका हुआ और आग लग गई। आग की लपटें उठने से लोग दूर भागे। पलभर में ही आग ने बड़ा रूप ले लिया। इससे आसपास के साथ ही ऊपर बनी दुकानों में मौजूद लोग घबरा गए और बाहर भाग निकले। सूचना पाकर मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आरके पांडेय फायरकर्मियों के साथ पहुंच गए। दो फायर टेंडर की मदद से करीब दो घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

29 Mar 2025 14:37:02
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List