स्वतंत्र प्रभात की खबर का हुआ असर, बीडीओ ने अबुवा आवास योजना में गड़बड़ी को लेकर जांच का दिया आदेश

जांच में कई प्रकार की पाई गई त्रुटियाँ

स्वतंत्र प्रभात की खबर का हुआ असर, बीडीओ ने अबुवा आवास योजना में गड़बड़ी को लेकर जांच का दिया आदेश

साहेबगंज झारखंड मंडरो प्रखंड अंतर्गत खेरवा पंचायत में 27 जुलाई 2024 को अबूवा आवास योजना को लेकर स्वतंत्र प्रभात अखबार में एक खबर छापी गई थी,की मोतिलक्षमी गांव में बिजली देवी और उसकी बहू अनिता कुमारी का पहले से पांच छ रूम का पक्का घर है।इसके बाबजूद भी जनसेवक के द्वारा दोनो सास बहू के नाम पर अबुवा आवास योजना की स्वीकृति कर दी गई थी।इसके अलावा दोनो के खाते में दो दो किस्त का पैसा भी डाला जा चुका था।खबर छपने के बाद मंडरो बीडीओ मेघनाथ उरांव ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच का आदेश दिया।
 
जांच में प्रखंड नोडल अधिकारी ओम कुमार झा और कंप्यूटर ऑपरेटर आशित कुमार भगत को भेजा गया।जांच के दौरान स्थल पर ही बिजली देवी के द्वारा बहाना बनाते हुए कहा की यह बड़ा पक्का घर मेरे पति ने मेरी बेटी को दे दिया है।वहीं जांच अधिकारी द्वारा लिखित प्रमाण मांगे जाने पर कहा की मेरे पास कोई लिखित प्रमाण नहीं है की यह आवास मैने या मेरे पति ने अपने बेटी को दिया है।यानी साफ साफ कहा जाय तो योजना का लाभ लेने के लिए लाभुक द्वारा बार बार झूठ बोला गया है।इसके अलावा जनसेवक द्वारा किस आधार पर दोनो को अबूआ आवास योजना का लाभ दिया गया है,सोचने वाली बात है।
 
वहीं बीडीओ मेघनाथ उरांव के द्वारा कहा गया की इस मामले को लेकर जनसेवक को लिखित जवाब मांगा जाएगा  और उचित जबाब नहीं मिलने पर जनसेवक से ही आवास के पैसे की रिकवरी की जाएगी।साथ ही साथ उनपर करवाई भी जायेगी। 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel