भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल का फूल मालाओं के साथ स्वागत, मिल कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल का फूल मालाओं के साथ स्वागत, मिल कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

बस्ती। बस्तीजिलेमें डुमरियागंज के सांसद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदम्बिका पाल के बस्ती आगमन पर एपीएन पी.जी. कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह के नेतृत्व में शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज के निकट फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। इसी कड़ी में पार्टी नेता एवं पूर्व प्रमख कृष्ण चन्द्र सिंह के नेतृत्व में बस्ती सुगर मिल के कर्मचारियों ने सांसद जगदम्बिका पाल को ज्ञापन सौंपा। सूर्यमणि चतुर्वेदी, जनार्दन सिंह, सूबेदार सिंह, चंदन सिंह, सौरभ आदि सांसद श्री पाल को बताया कि जब तक मिल कर्मचारियों का बकाया भुगतान मिल प्रबंधन नहीं कर देता है तब तक हम शुगर मिल का कोई भी सामान बाहर नहीं ले जाने देंगे।
 
इस मामले में जिला प्रशासन ने मिल कर्मचारियों से मिलकर आश्वासन दिया है कि मिल कर्मचारियों का बकाया भुगतान कराया जाएगा लेकिन मिल प्रबंधन कर्मचारियों के ऊपर अनावश्यक दबाव बनाकर धरने को समाप्त करना चाह रहा है लेकिन कर्मचारी लगातार धरना जारी रखे हुए हैं। सांसद जगदम्बिका पाल ने मिल कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि समस्या का प्रभावी निराकरण कराया जायेगा। सांसद जगदम्बिका पाल का स्वागत करने वालों में संजय सिंह, धु्रवचन्द्र सिंह, गोपाल यादव, पंकज सिंह, राज बहादुर, राजेन्द्र सिंह, ऋषभ प्रताप सिंह के साथ ही अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक शामिल रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel