महान गायक स्वर्गीय मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन 

स्थानीय कलाकारों ने सुरीली आवाज में बाँधा समाँ

महान गायक स्वर्गीय मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन 

मधुपुर, देवघर, झारखंड:- बीते बुधवार को मधुपुर के एक निजी होटल परिसर मे महान गायक स्वर्गीय मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर "पैगाम" द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम "तुम मुझे यूँ भुला न पाओगे..." आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत अस्तानन्द झा, फ़ैयाज़ कैसर, डॉ इशार खान, प्रसाद चटर्जी, मो. ताज, राजू सुरभि, मुन्ना आरिफ एवं अनिल राव द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। उसके बाद सबों ने बारी-बारी मो. रफ़ी की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
 
कार्यक्रम का संचालन राजीव चौधरी ने किया। स्थानीय गायक कलाकार मिनहाज राही ने रफी के यादगार गीतों, अकेले हैं चले आओ....., चाहूँगा मैं तुझे साँझ सवेरे...... आदि को गाकर समा बाँधा। ततपश्चात गायक मुन्ना आरिफ ने मेरे दोस्त किस्सा ये क्या हो गया....., क्या हुआ तेरा वादा...... गीत गाये।
 
मौके पर शहर के अन्य कलाकारों ने भी मो. रफी को अपने गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पति किये कार्यक्रम को सफल बनाने मे बिनोद प्रसाद, नसीम हुसैन, शहनवाज सानू, दीपक मिश्रा, जयप्रकाश रवानी, प्रदीप राज, इमरान, मुमताज, साजिद, साकिब, फुरकान रॉकी, सन्तोष साउंड, अरूप गांगुली, संजय सिंह समेत दर्जनों पैगाम के कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही। 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel