ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन.जिला अधिकारी ने सुनी ग्रामीणों की समस्या

ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन.जिला अधिकारी ने सुनी ग्रामीणों की समस्या

अदलहाट, मीरजापुर। नरायनपुर विकास खंड के कोलना गांव में स्थित सरदार पटेल इंटर कालेज कोलना के सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में आयोजित चौपाल में लोगों की समस्याओं की सुनवाई की। इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों को उन्होंने समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया। ग्रामीणों को उन्होंने समस्याओं के निस्तारण का भरोसा भी दिया।चौपाल में जिलाधिकारी ने केंद्र व प्रदेश की ओर से गरीबों के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
 
जिलाधिकारी ने गांव में हुए विकास कार्यों का ग्रामीणों की मौजूदगी में सत्यापन भी किया।गांव में कन्या सुमंगला योजना के तहत 40 बच्चों को पर माह ढाई हजार मिलता है।प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत 49 लाभार्थियों के आवास का सत्यापन किया गया।अंत्योदय के 33 तथा पात्र गृहस्थी के कुल 580 कार्ड धारक हैं।जिलाधिकारी ने गांव में किसान कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाने के लिए आदेशित किया।
 
जिलाधिकारी ने शौचालय के छूटे पात्र लोगों के शौचालय का निर्माण कराने, विधवा, वृद्धा, दिव्यांग पेंशन आदि योजना का लाभ दिलाने के लिए बीडीओ को निर्देशित किया।गांव के समाज सेवी सत्येंद्र सिंह,राजीव पटेल,राजेश शर्मा,चंद्रेश सिंह, संतोष सिंह ने किसानों के साथ जिलाधिकारी को पत्र देकर जरगो बांध को बाढ़ सागर के पानी से भरने के साथ ही बांध को भरने के लिए उचित व्यवस्था करने के लिए पत्रक दिया।
 
कृषि अधिकारी गौरव सिंह पटेल ने कृषि से संबंधित सोलर पंप,बीमा, पीएम किसान निधि आदि को बतलाया।चौपाल में सीडीओ विशाल कुमार, डीपीआरओ संतोष श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा,शक्ति त्रिपाठी,वीडियो नरायनपुर हरी ओम गुप्ता,समाज कल्याण अधिकारी राम विलास यादव, प्रधान भूपेश कुमार,खंड प्रेरक राज कुमार शर्मा,शिव मणी सिंह,प्रबंधक शैलेंद्र सिंह,डॉ. दिनेश सिंह सहित समस्त विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
 
एएनएम सेंटर को दिए 10 लाख
चौपाल के बाद गांव में ही स्थित जर्जर एएनएम सेंटर का जिलाधिकारी ने निरीक्षक किया।जिसको देखने के बाद जिलाधिकारी ने मरम्मत के लिए 10लाख रुपए तत्काल देने का आदेश दिया।तथा सीएमओ को फोन कर मौके पर कर्मचारी नहीं बैठने के ग्रामीणों की शिकायत पर फटकार लगाया।
चौपाल के बाद बंद पड़े राजकीय बालिका जूनियर हाई स्कूल का निरीक्षण किया।5 बीघे का विशाल मैदान देखकर उसे विकसित करने की बात कही।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel