बिना रजिस्ट्रेशन व बिना मान्यता के इंटर तक  कोचिंग सेंटर के नाम पर चल रहे हैं स्कूल 

बिना रजिस्ट्रेशन व बिना मान्यता के इंटर तक  कोचिंग सेंटर के नाम पर चल रहे हैं स्कूल 

गोलाबाज़ार गोरखपुर। जनपद के दक्षिणाचल में गोला, बडहलगंज,गगहा विकास खंड में धड़ल्ले से बिना रजिस्ट्रेशन के और विना मान्यता के  कोचिंग सेंटर के नाम पर इंटर तक स्कूल चलाए जा रहे हैं। लेकिन शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों को इसकी कोई परवाह नहीं हैं। कुछ अभिभावकों का तो  यहां तक कहना है कि यह अवैध कोचिंग सेंटर व विना मान्यता के चल रहे विद्यालय शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कृपा पर फल फूल रहे हैं। क्योंकि एसे विद्यालयों से उनकी महीने में जो पाकेट गर्म होती रहती है।
 
जबकि शासन स्तर से एसे विद्यालयों की जांच कर  बहुत पहले कार्रवाई करने का आदेश हो चुका हैं। दूसरे यह कोचिंग सेंटर व विद्यालय  मानक विहीन भी है। जो स्कूल तक दिन में चलते हैं। देखा जाए तो जनपद के दक्षिणाचल में गोला, बडहलगंज, गगहा विकास खंड में बिना रजिस्ट्रेशन के व बिना मान्यता चल रहे कोचिंग और विद्यालय  इंटर तक के बच्चों को  स्कूल समय में शिक्षा दे  रहे हैं। जो मान्यता प्राप्त विद्यालयों से दोगुने  से अधिक है। 
 
इन विकास खंड के बड़े बड़े चौराहों पर इस तरह के कोचिंग सेंटर  स्कूल तरह दिन भर चलते मिल जाएंगे।  ऐसा नहीं है कि इन विद्यालयों की शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों तक नहीं  पहुंचती । अधिकारी जांच करने जाते हैं। शिकायत करने वाले का नाम बताकर कुछ पैकेट गर्म कर चलता बनते हैं।  इस लिए कोई जल्दी शिकायत भी नहीं करता है। बिना रजिस्ट्रेशन के कोचिंग सेंटर के नाम पर दिन भर  इंटर तक विद्यालय की तरह चल रहे इन कोचिंग सेंटर के बच्चों का नाम किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में लिखा कर। परीक्षा दिलवा कर उनको सर्टिफिकेट  उपलब्ध करा दिया जाता है।  अधिकांश कोचिंग सेंटर और विद्यालय  मानक विहीन हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel