दलालों और डी सी ने शहरी पीएम आवास योजना मे खेला भ्रष्टाचार का खेल 

कई आवासो का निर्माण कराए बगैर फर्जी जिओ टैग से निकल गई तीनों किस्तों की धनराशि

दलालों और डी सी ने शहरी पीएम आवास योजना मे खेला भ्रष्टाचार का खेल 

लखीमपुर खीरी गोला नगर पालिका में डीसी अमित राय और पूर्व डीसी अभिषेक मिश्रा तथा रंजीत की तिकड़ी द्वारा परियोजना अधिकारी डूडा के संरक्षण में आवास के नाम पर जमकर धन उगाही और भ्रष्टाचार किए जाने का मामला जन चर्चा का विषय तो बना ही है साथ ही साथ इसकी शिकायत निदेशक सूडा तक गई लेकिन परियोजना अधिकारी डूडा साहब की हिटलरशाही के आगे प्रत्येक अधिकारी के आदेश बौने ही साबित हुए। जिसके चलते प्रति आवास 20000 से ₹30000 वसूल कर अपात्रों को आवास दिए गए जिनमें से कई आवास ऐसे हैं जो आज तक हकीकत के धरातल पर बने ही नहीं फर्जी जियो टैग करके कमाई की गई है ।बतौर बानगी मोहल्ला ऊंची भूड निवासी पुष्पा पत्नी राम जीवन का आवास बना ही नहीं₹8000 वसूल कर फर्जी जिओ टेग किए जाने का मामला चर्चा का विषय बना है।
 
वही मोहल्ला ऊंची भूडनिवासिनी रेनू देवी पत्नी रामनिवास का फर्जी जिओ टैग प्रथम लेवल जमीन पर किया गया और रेनू का मकान आज भी जर्जर हालत में खड़ा देखा जा सकता है। इतना ही नहीं परियोजना अधिकारी साहब द्वारा कृषि स्नातकों से मोटी रकम वसूल करके गाइडलाइन के विपरीत नौकरी पर लगाए लगाया जाना व कार्य कराया जाना क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हैगोला केईऐसे और भी आवास है जो बने ही नहीं और फर्जी जियो टैग करके दूसरी किस्त निकलवा दी गई। जिनका खुलासा वरवर नगर पंचायत में हूं भ्रष्टाचार और फर्जीवाडा के साथ अगले अंक में प्रमुखता से प्रकाशित कियाआ जायेगा।।
 
सूत्रों की माने तो कभी कोई शिकायत दी जाती है तो उसमें कार्यवाही की बजाय भोले भाले लाभार्थियों को बुलाकर उनसे मनमाना स्टांप पर लिखवा कर शिकायत को रफा दफा कर दिया जाता है। यदि जिला अधिकारी महोदया किसी अन्य विभाग की जांच टीम गठित कर कराये मामले की निष्पक्ष जांच तो कई करोड़ रुपए का गड़बड़ झाला घोटाला होने का मामला आएगा सामने और परियोजना अधिकारी डूडा सहित कई अन्य पर भी आ सकती है कार्यवाही की आंच। नगर पंचायत वरवर व सिंगाही सहित नगर पंचायत भीरा में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले का मामला जल्द ही आएगा सामने ।अगले अंक में पढ़ते रहिए स्वतंत्र प्रभात दैनिक समाचार पत्र की खबरें।  ।।  क्रमशः।।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel