अयोध्या धाम से आए कांवड़ियों का भक्तों ने जगह-जगह किया भव्य स्वागत

अयोध्या धाम से आए कांवड़ियों का भक्तों ने जगह-जगह किया भव्य स्वागत

सादुल्ला नगर/बलरामपुर सावन माह के तेरस के दिन अयोध्या धाम से सरयू का जल लेकर आए कांवड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। हजारों हजार की संख्या में जैसे ही कांवड़ियों का जत्था मनकापुर तिराहे पर पंहुचा हर- हर महादेव, बम-बम भोले के जयकारे से नगर गुंजायमान हो उठा और सादुल्ला नगरी भोलेनाथ के रंग में रंग गई।इस अवसर पर भक्तों में अलग ही उत्साह देखने को मिला। भक्तों के द्वारा फूलों की वर्षा कर कांवड़ियों का स्वागत किया गया। बाईपास तिराहे पर नगर के प्रमुख लोगों द्वारा भोजन एवं जलपान की व्यवस्था प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध कराई गई थी जिसका आनंद कांवड़ियों ने उठाया।
 
2वहीं आगे एस एस फार्मा पर ज्ञान चन्द्र सोनी परिवार ने भी जलपान की व्यवस्था करा रखी थी। अधिक पुण्य अर्जित करने हेतु कांवड़ियों का पैर भी धुले।कांवड़ उठाए कांवड़िए भोले बाबा की मस्ती में लीन थे।अयोध्या धाम से सरयू का जल लेकर पैदल यात्रा के दौरान जल लेकर आए कावड़िए जब श्री सिद्धेश्वरनाथ मंदिर परिसर में पहुंचे तो मंदिर के व्यवस्थापकों व सदस्यों द्वारा कावड़ियों पर पुष्पवर्षा कर कावड़ यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया। श्रद्धालु भक्तों का हुजूम मंदिर के द्वार पर उमड़ पड़ा, जहाँ उन्हें फूल मालाओं रोली चंदन से सम्मानित किया गया। बताते चले कि कावड़ यात्रा को लेकर सुबह से ही मंदिर परिसर में विशेष तैयारियाँ की जा रही थीं। मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया गया था, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था।
 
कावड़ यात्रियों के स्वागत के लिए कई प्रकार की व्यवस्थाएँ की गई थीं। श्रद्धालुओं को भोजन,नाश्ता, ठंडे पानी का वितरण किया गया।क्षेत्र के सादुल्लानगर, अहरौला, मददौभट्ठा, रंकीबदलपुर, मीरपुर, अलाउद्दीनपुर, खारिका मासूमपुर,गूमाफातिमाजोत कमरपुर, मुंडामाफी, जाफरपुर रहमतपुर,धुसवा बाजार,रामपुर अरना, भुजैनिकभार आदि के कई हजारों की संख्या में कांवरियां भक्त शामिल होते हैं। श्री सिद्धेश्वर नाथ सेवा समिति के लोगों ने कहा यह गर्व की बात है कि हम सभी इन भक्तों की सेवा कर सकते हैं। इनका यहाँ आना हमारे लिए भगवान का आशीर्वाद है।
 
समारोह के अंत में, सभी यात्रियों ने भगवान श्रीसिद्धेश्वर नाथ के दर्शन किए और अपनी यात्रा की सफलता के लिए प्रार्थना की। इस आयोजन ने न केवल कांवड़ यात्रियों को ऊर्जा प्रदान की, बल्कि स्थानीय लोगों में भी एकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा दिया। कांवरियों का जत्था कई हजारों की संख्या में श्रीसिद्धेश्वर नाथ मंदिर व क्षेत्र के शिव मंदिरो पर जलाभिषेक किया।इस अवसर पर सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी रेहराबाजार, थाना प्रभारी सादुल्लानगर सहित अन्य महिला व पुरुष आरक्षी उपस्थित रहे। श्रीसिद्धेश्वर नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने सभी बंधुओ का तन मन धन से सहयोग करने के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel