सिलापथार नगर पालिका के अंतर्गत पेंशन लाभार्थियों  के लिए एक जरूरी चूसना।

सिलापथार नगर पालिका के अंतर्गत पेंशन लाभार्थियों  के लिए एक जरूरी चूसना।

असम धेमाजी जिले से संजय नाथ की खास रिपोर्ट -4 अगस्त। सिलापथर नगर पालिका के अंतर्गत वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन के सभी लाभार्थियों को सिलापथार नगर पालिका के कार्यकारणी अधिकारी परमानंद नाथ ने एक प्रेस रिलीज के जरिए जानकारी दिया कि नगर पालिका के अधीन उल्लेखित लाभार्थियों ने अगले  7 अगस्त 20 24  बुधवार से पहले अपनी अपनी आधार कार्ड की फोटोकॉपी कार्यालय में जमा करे।
 
अन्यथा सभी लाभार्थियों को  पेंशन से वंचित हो जाएगा। इसीलिए चूसना जारी करने की अंतिम दिन से पहले सभी पेंशन लाभार्थियों को अपने अपने दस्तावेज कार्यलय में दाखिल करने की आह्वान किया।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel