6 अगस्त को होने वाले ओबीसी महापंचायत को लेकर कांग्रेसियों ने प्रेस वार्ता का किया आयोजन
ओबीसी महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर अपनी आवाज को करें बुलंद : उमाशंकर अकेला
On
बरही 06 अगस्त को टाउन हॉल बरही में विधानसभा स्तरीय ओबीसी महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर एनएच आईबी में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से बरही विधायक उमाशंकर अकेला, स्टेट कोऑर्डिनेटर सुरजीत नागवाला, जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी मुख्य रूप से शामिल हुए।
स्टेट कोऑर्डिनेटर सुरजीत नागवाला ने बताया कि ओबीसी महापंचायत में बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य एवं खाद्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप पूर्व मंत्री सह सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग केशव महतो कमलेश, ओबीसी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सह आवास बोर्ड सदस्य अभिलाष साहू, बरही विधायक उमाशंकर अकेला, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, मांडू के पूर्व विधायक जय प्रकाश भाई पटेल शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि ओबीसी महापंचायत की तैयारी जोरों शोरों पर है। उन्होंने कहा कि ओबीसी आबादी के 55 प्रतिशत आबादी होने के बावजूद अब तक हमें हमारी भागीदारी नही मिली है। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने 27 प्रतिशत काटकर 14 प्रतिशत कर दिया था। जिसके बाद विधायक श्री अकेला समेत अन्य विधायकों ने सदन में उक्त मामले को उठाया था।
वर्तमान सरकार ने राज्यपाल को प्रस्ताव भेजा है लेकिन अब तक इसकी मंजूरी नही मिली है। श्री नागवाला ने कहा कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए। भागीदारी के साथ साथी हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। इसका व्यापक रूप संगठन में भी जल्द देखने को मिलेगा।
भाजपा ओबीसी के हितैसी नही है बल्कि वह ढोंग करना जानते है : उमाशंकर अकेला
विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर समेत ओबीसी समाज के हितैसी आंदोलनकारियों ने समाज के लोगों को जागृत करने का काम किया था। आज के युवाओं को सामाजिक आरक्षण को समझने की जरूरत है लेकिन भाजपा ने धर्म के नाम पर लोगो को बांटने का काम किया है। विधायक श्री अकेला ने मण्डल कमीशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसके लागू होने से पिछड़े समाज को इसका लाभ मिल रहा था। कहा कि भाजपा पिछड़े जाति के लोगो के साथ ठगी करते रहा है।
ओबीसी समाज के लोगो को जनजागृति लाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कहा कि मुस्लिम समाज के लोगों को भी जागृत होने की जरूरत है। कहा कि समतामूलक समाज के निर्माण के लिए सभी समाज का उत्थान होना जरूरी है। आरक्षण के आधार पर विधानसभा और लोकसभा में सीट तय होना चाहिए। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र वासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील किया।
ओबीसी महापंचायत के माध्यम से ओबीसी वर्ग के लोगों की आवाज करेंगे मजबूत : दीपक गुप्ता
ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने बताया कि ओबीसी महापंचायत के माध्यम से ओबीसी वर्ग के महाकल्याण के लिए आवाज मजबूत की जायेगी। ओबीसी महापंचायत के माध्यम से जाति जनगणना, आबादी के अनुपात में संसाधनों में भागीदारी, शिक्षण संस्थानों, न्यायपालिका तथा कार्यपालिका में हिस्सेदारी, निजी क्षेत्र में आरक्षण, मंडल कमीशन के सभी सिफारिसों को लागू करना, सरकारी विभागों में ठेका नौकरी के खिलाफ आदि मांगो को मजबूत किया जायेगा।
मौके पर विधायक उमाशंकर अकेला, स्टेट कॉर्डिनेटर सुरजीत नागवाला, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता, 20 सूत्री अध्यक्ष इकबाल रजा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी, विस् विधायक प्रतिनिधि छट्ठू गोप, प्रखंड विधायक प्रतिनिधि सुनील साहू, प्रतिनिधि अशोक सिंह, ओबीसी मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष राजू राणा, रिजवान अली, उदय केशरी, करियातपुर मुखिया मनोज कुमार, पंकज पासवान, मनोज रविदास, फिरदौश खान आदि उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
प्रयागराज महाकुम्भ 2025 की शुरुआत में ही आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ पड़ा ।
14 Jan 2025 22:37:12
ए.के. शर्मा ने महाकुंभ का पहला अमृत स्नान सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मेला प्रशासन, नगर विकास, ऊर्जा विभाग, पुलिस...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List