लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्रवाई -पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य बौद्ध अरविंद पटेल
अयोध्या।जिले के एक दिवसीय दौरे पर आए पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य बौद्ध अरविंद पटेल ने मिल्कीपुर क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं और विकास कार्यों की जमीनी हकीकत जानी। बौद्ध अरविंद पटेल ने मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र स्थित सीएचसी खण्डासा, मिल्कीपुर और हैरिंग्टनगंज का निरीक्षण करते हुए इमरजेंसी वार्ड ओपीडी लेबर रूम दवा वितरण कक्ष सहित दवा स्टॉक का भी निरीक्षण किया। सभी सीएससी अधीक्षकों को अस्पताल में साफ सफाई रखने के भी निर्देश दिए हैं। मिल्कीपुर ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लाक के खंड विकास अधिकारी व पशु पालन विभाग समेत अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उन्हें कहा कि यदि कोई पशुपालक अथवा कृषक गौशालाओं से पशु को ले जाता है, तो उसे प्रति मवेशी 50 रूपए भोजन के लिए दिया जाएगा। पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य अरविंद पटेल ने कहा कि पूर्वांचल के विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। स्वास्थ्य सेवाओं और विकास कार्यों में सुधार के लिए काम कर रहे हैं। क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता है। स्वास्थ्य सेवाओं और विकास कार्यों की नियमित निगरानी कर रहे हैं। अगर कोई अधिकारी कर्मचारी विकास कार्यों में लापरवाही वरतेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। एक सप्ताह में दोबारा फिर दौरा क्षेत्र का करेंगे। भाजपा सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा पर जोर दे रही है, लेकिन परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन कर रहे छात्र छात्राओं को अभी तक शत प्रतिशत किताब ही उपलब्ध न हो पाने के सवाल पर उन्होंने तत्काल शिक्षा विभाग के अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि किताबें क्यों नहीं पहुंची। संबंधित अधिकारी द्वारा कहा गया किताबें आ गई हैं जल्द ही सभी विद्यालयों को उपलब्ध करा दी जाएंगी। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह, प्रधान अखंड पांडे, सीएससी अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Comment List