चौकीदार व चोर मिलकर काट रहे मलाई

 सिंचाई विभाग में हो रहा गड़बड़ झाला

चौकीदार व चोर मिलकर काट रहे मलाई

बलरामपुर सिंचाई विभाग में लगातार गड़बड़ झाला का मामला प्रकाश में आ रहा है विभाग के विवादित भूमि पर विभागीय सांठ गांठ से धान की फसल लहलहा  रही है मामला पचपेड़वा नगर में स्थित रेलवे स्टेशन के पास सिंचाई कॉलोनी का है यहां दो एकड़ से अधिक खाली पड़ी भूमि पर धान की फसल लहलहा रही है सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पावर हाउस के बगल स्थित सिंचाई कॉलोनी में तैनात चौकीदार राजकुमार ने दो स्थानीय लोगों को जमीन बटाई पर दे रखा है और इस भूमि पर बरसों से खेती-बारी हो रही है बताते चलें कि स्थानीय किसानों से यह भूमि सिंचाई विभाग ने अधिग्रहित कर लिया था।
 
और इसमें पूरी कॉलोनी का निर्माण कराया गया था परंतु निर्माण मानक व गुणवत्ता विहीन होने के कारण अधिकांश कमरे ध्वस्त हो गए सरिया एंगल पल्ला दरवाजा खिड़की सब चोर उठा ले गए यहां तक की कॉलोनी में लगे बेस कीमती शीशम आम सैंमल जैसे वृक्षों को भी विभागीय सांठगांठ के चलते कटवा कर बेच दिया गया दूसरी तरफ  अधिग्रहित के बाद मुआवजा से संतुष्ट न होने के कारण किसानों ने न्यायालय में मुकदमा कर दिया माननीय न्यायालय पालिका की परंपरा अनुसार लगभग 40 वर्षों से विभाग और किसान मुकदमा लड़ रहे हैं दूसरी तरफ चौकीदार और चोर सांठगांठ करके मलाई खा रहे हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel