जन सूचना के तहत ग्राम पंचायत का मांगा गया रिपोर्ट समय पर नहीं मिला रिपोर्ट

ग्राम पंचायत में घोटाला का सीमा पार करने पर मागा गया जन सूचना के तहत रिपोर्ट  कई महीना बीत जाने के बाद भी नहीं दिया गया सचिव के द्वारा रिपोर्ट

जन सूचना के तहत ग्राम पंचायत का मांगा गया रिपोर्ट समय पर नहीं मिला रिपोर्ट

हलिया। हलिया विकासखंड के ग्राम पंचायत बनवा के गाव निवासी  प्रवीण कुमार पांडे ने कई महीने पहले ग्राम पंचायत में होने वाले कार्य का ब्यावरा जन  सूचना के तहत मांगा गया था लेकिन आज तक पीड़ित को सूचना नहीं दिया गया जिससे पीड़ित ने बताया कि 01/04/2021 से 01/03/2023 के बीच कुल कितनी राशी आवंटित किया गया आवंटित राश का ब्यवरा निम्नलिखित विवरण के साथ दिया जाए और राशी  किस वर्ष मे आवंटित की गई इसकी प्रमाणित छाया प्रति दी जाए कितनी राशि आवटित की गई इसकी प्रमाणिक छाया प्रति कार्यालय का नाम एवं सुरक्षित विवरण किसके लिए आवंटित किया गया।
 
इसकी प्रमाणित छाया प्रति कार्य करने का निर्णय कब और किस आधार पर लिया गया इससे संबंधित निर्माण की छाया प्रति छाया प्रति उपलब्ध  कराया जाए राज्य सरकार के द्वारा पंचायती राज विभाग में कौन-कौन से प्रोजेक्ट चल रहे हैं और ग्राम पंचायत बनवा को किन-किन योजनाओं में कितना कितना  भुगतान आवंटित किया गया और कब इसकी छाया प्रति केंद्र सरकार के द्वारा पंचायती राज विभाग में कौन-कौन सी योजनाएं चल रही है और ग्राम पंचायत बनवा को किन-किन योजनाओं में कितना कितना राशी भुगतान आवंटित किया गया और ग्राम पंचायत बनवा में वर्तमान में कौन सी योजना चल रही है और किस योजना से कितना राशी किस काम के लिए आवंटित किया गया  इतना सब कुछ करने के बाद भी ग्राम सचिव  के कान में जु नहीं रेग रहा है ना तो रिपोर्ट दे रहे हैं।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel