मानक विहीन सड़क निर्माण कार्य की खुली पोल 

मानक विहीन सड़क निर्माण कार्य की खुली पोल 

ब्यूरो रिपोर्ट बलरामपुर 

गैसड़ी बलरामपुर 

विकास खंड गैसड़ी व पचपेड़वा को जोड़ने वाला भोजपुरी संत्री चौराहे से मानपुर सोनबरसा जाने वाला संपर्क मार्ग जगह-जगह टूट कर गहरे गडढो में तब्दील हो गया है तो वहीं पुलिया धंस गई है जिससे दो पहिया व चौपहिया वाहनों का गुजरना भी बन्द हो गया है। 

गौर तलब हो कि भोजपुर सन्तरी चौराहे से मानपुर सोनबरसा जाने वाले मार्ग का वर्ष 2021 में निर्माण कार्य आरंभ हुआ था जो वर्ष 2023 में सड़क की पटरियां बिना समतली करण कराये ही निर्माण कार्य को पूरा दिखाकर ठेकेदार द्वारा भुगतान भी करा लिया गया था जब कि इस मार्ग को बेहतर व सुगम बनाने के लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखंड बलरामपुर कार्यदायी संस्था द्वारा भोजपुर चौराहे से मानपुर तक जिसकी लंबाई 2,600 मीटर है मार्ग के निर्माण में 222 • 11 लाख रुपये का स्वीकृति हुआ था। 5पैसा भले ही पानी की तरह बहा दिया गया सड़क भी अपने कमजोरियों के चलते सड़क भी एक वर्ष के भीतर ही कई स्थानों पर गड्ढों में तब्दील हो गया इतना ही नहीं बल्कि मार्ग पर अलबेला तिवारी के खेत के पास हृ्यूम पाइप डालकर पुलिया बनाया गया था जो टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया , रामकृपाल भारती के घर के सामने सड़क का आधा हिस्सा कट कर गहरे गढ़ों में तब्दील हो गया तथा बैजनाथ शुक्ला के खेत के पास सीसी पुलिया धंस गया है जिससे राहगीर आए दिन दुर्घटना के शिकार हुआ करते हैं इतना ही नहीं पुल टूट जाने से रात-विरात भारी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है जब कि इस मार्ग पर कई बार रात में दुर्घटनाएं हो चुकी है वर्तमान समय में इस मार्ग से बैलगाड़ी, मोटरसाइकिल, व चौपहिया का आवगमन बन्द हो गया है। मार्ग गडढो में तब्दील होने से तीमारदार मरीज , बीमार व गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशु मदरहवा अस्पताल तक नही पहुँच पा रहे हैं। स्थानीय ग्रामीण राजेश्वर प्रसाद चौधरी ,शिवकुमार तिवारी, प्रजापति चौधरी , बृजेंद्र बहादुर मौर्य, रामबरन गुप्ता , सीताराम यादव , बाबूराम भारती , विजयपाल चौधरी सहित लोगों ने कहा कि सड़क बनने के एक साल के भीतर ही टूटने लगा था लेकिन टूटे हुए सड़क पर विभाग व ठेकेदार द्वारा कोई सुधार नहीं कराया गया । जबकि सड़क की देखरेख पांच वर्ष तक बंधित होती है फिर भी टूटे हुए सड़क पर कोई सुधार नहीं कराया गया । इस संबंध में अवर अभियंता विपिन आईआरएस कुमार ने बताया कि ठेकेदार डिवार्ब हो गया था जिसके चलते छतिग्रस्त मार्ग का सुधार नहीं हो सका है मौका जांच करके मौसम ठीक होने के बाद छतिग्रस्त मार्ग को ठीक करा दिया जाएगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel