औचक निरीक्षण कर डीएम ने रैन बसेरों का जाना हाल, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

रैन बसेरों मेें मानक अनुरूप प्रबन्ध सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश

औचक निरीक्षण कर डीएम ने रैन बसेरों का जाना हाल, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

 रमेश कुमार यादव की रिपोर्ट 


स्वतंत्र प्रभात 

बलरामपुर 


बलरामपुर डीएम पवन अगवाल द्वारा जनसामान्य एवं निराश्रितों को शीत लहर एवं ठण्ड से बचानेे के लिए बनाये गये रैन बसेरों तथा अलाव स्थलों का औचक निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं।  मंगलवार देर रात्रि डीएम ने रैन बसेरों का हाल जानने के लिए नगर पालिका बलरामपुर द्वारा अम्बेडकर तिराहे पर बनाये गये रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। डीएम के निरीक्षण के समय रैन बसेरे मे चार व्यक्ति ठहरे हुए मिले जिनसे डीएम ने वार्ता कर व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। निरीक्षण के दौरान वहां पर केयर टेकर उपस्थित मिला तथा रैन बसेरे में बिस्तर, चारपाई, प्रकाश, पेयजल, शौचालय तथा अलाव आदि का प्रबन्ध सुनिश्चित मिला।

नगर क्षेत्र में अम्बेडकर तिराहे पर स्थाई रैन बसेरा संचालित रैन बसेरे में 15 पुरूष तथा 10 महिलाओं सहित कुल 25 व्यक्तियों के ठहरने की व्यवस्था है। रैन बसेरे में 04 व्यक्ति ठहरे हुए थे, रैन बसेरे में ठहरे हुए सभी व्यक्तियों ने व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में संतोष व्यक्त किया।वहीं डीएम के निर्देश पर उपजिलाधिकारियों, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा अधिशासी अधिकारियों द्वारा नगर पंचायत तुलसीपुर में जलकल परिसर में स्थापित रैन बसेरे, नगर पंचायत गैसड़ी में मझौली पंचायत भवन में संचालित रैन बसेरे, नगर पंचायत पंचपेड़वा में जगदीशपुर वार्ड में संचालित रैन बसेरे तथा नगर पालिका उतरौला में सुभाष नगर वार्ड में संचालित रैन बसेरे का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

3-1

वहीं ठण्ड से बचाव के लिए ग्रामीण अंचलों में जलवाये गये अलावों का निरीक्षण राजस्व अधिकारियों तथा खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने  समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि रैन बसेरों में प्रत्येक दशा में मानक अनुरूप प्रबन्ध सुनिश्चित रहें तथा यह भी सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी व्यक्ति पटरी, खुले आसमान, सड़क के डिवाइडर आदि पर सोता हुआ न मिले तथा चिन्हित स्थलों पर अनिवार्य रूप ये अलाव जलवाये जायें। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर संजीव यादव, ईओ बलरामपुर, नायब तहसीलदार सदर, व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|