बौद्ध परिपथ 730 तुलसीपुर बढ़नी मार्ग के गनवरिया मोड़ पर तेज रफ्तार बाइको के टक्कर में अजीत सिंह की मौत दूसरा घायल

तेज रफ्तार बाइको के आमने सामने टक्कर में एक की मौत दूसरा बाइक सवार की हालत गम्भीर

बौद्ध परिपथ 730 तुलसीपुर बढ़नी मार्ग के गनवरिया मोड़ पर तेज रफ्तार बाइको के टक्कर में अजीत सिंह की मौत दूसरा घायल

विशेष संवाददाता मसूद अनवर की रिपोर्ट 

बलरामपुर

जनपद बलरामपुर के बौद्ध परिपथ 730 के तुलसीपुर बढ़नी मार्ग के तुलसीपुर गनवरिया मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। जिसमें बाइक सवार की मौत होने की जानकारी दी जा रही है ।वही दूसरा बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल है जिसको प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज के बाद समुदायिक स्वास्थ केंद्र तुलसीपुर लाया गया जिसकी भी हालत गम्भीर बताई जा रही है । मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल को कब्जे में लेकर सीएचसी तुलसीपुर भेजा गया जंहा अस्पताल चिकित्सको ने जांच के बाद म्रतक घोषित किया है ।

घटना करीब 2 बजे होने की जानकारी मिल रही है जिसमे एक बाइक सवार बढ़नी की तरफ से आ रहा था जिसके द्वारा तुलसीपुर की तरफ से आने वाले बाइक को जोरदार टक्कर मारी । जिसमे मधनगर थाना तुलसीपुर विकास खण्ड गैसड़ी अजीत सिंह पुत्र सन्त बख्श सिंह उम्र 48 वर्ष की मौत हुई है वही दूसरी तरफ घायल नाबालिग चालक इरफान पुत्र शाहिद निवासी गनवरिया गम्भीर घायल हुए है कि जानकारी दी गई है जिनका इलाज हेतु तुलसीपुर सीएचसी लाया गया है ।

सूत्रों की माने तो घटना की तहरीर अभी पुलिस को नही मिली है। लाश को पुलिस के द्वारा पीएम हेतु भेजा जार हा।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel