भ्रष्टाचारी कोटेदार पर नाराज ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन
विशेष संवाददाता मसूद अनवर की रिपोर्ट
बलरामपुर
बलरामपुर जनपद के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बनकटवा खुर्द में ग्राम प्रधान वा कार्ड धारकों ने उचित दर विक्रेता (कोटेदार) पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है शांति देवी,तारावती,शांति,दुलारी देवी,लीलावती,कलावती,अनारकली, पुष्पा, कलावती,अब्दुल अजीज, राजकुमार यादव, ननकने यादव,मालीकराम यादव,भूरे यादव, चेतराम गौतम समेत सैकड़ों राशन कार्ड धारक बताते हैं कि उचित दर विक्रेता के द्वारा अंगूठा लगवा लिया जाता है सिलिप निकाल कर दे दिया जाता है और जब गल्ला देने की बारी आती है तो उचित दर विक्रेता द्वारा आज कल करके टाल मटोल कर राशन को डकार लिया जाता जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को भी नही चलती है इतना ही नहीं कार्ड धारक तो यहां तक बताते है की 2 से 3 माह का राशन अभी तक नही मिला जबकि स्लिप कार्ड धारक को मिला गया ,कार्ड धारक उचित दर विक्रेता की मनमानी वा भ्रष्टाचार से तंग आकर अपूर्ति निरीक्षक से शिकायत की है की जिससे राशन समय पर मिल सके हम आपको बताते चले कि भारत सरकार की योजना प्रधान मंत्री अन्न योजना के अन्तर्गत सभी कार्ड धारकों को निशुल्क राशन वितरण किया जाता है,लेकिन भ्रष्टाचार मे संलिप्त उचित दर विक्रेता द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर पानी फेरते हुए डकार जाते है, परेशान कार्ड धारकों ने आज पंचायत भवन पर एकत्रित होकर उचित दर विक्रेता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जांच कराने की मांग की है,जब इस संबंध में अपूर्ति निरीक्षक मुकेश पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया की जानकारी प्राप्त हुई है जांच की जा रही है,दोषी पाए जाने पर उचित कार्यवाही की जायेगी।
Comment List