अवैध क्लिनिकों पर आखिर कब लगेगा लगाम, धड़ल्ले से हो रहा  संचालन

अवैध क्लिनिकों पर आखिर कब लगेगा लगाम, धड़ल्ले से हो रहा  संचालन

अंबेडकरनगर । जिले में अवैध क्लिनिकों व अस्पतालों की भरमार हो गई है और कहीं न कहीं जिले में डॉक्टरों की लापरवाही से मौत का ग्राफ बढ़ता देखा जा रहा है। अभी कुछ दिन पहले बसखारी में एक प्रसूता की इलाज के दौरान मौत हो गई थी और जलालपुर के कई हॉस्पिटलों में  डॉक्टरों की लापरवाही देखी गई जिससे कई प्रसुता को अपनी जान गंवानी पड़ी। प्रशासन अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया तो मौत का ग्राफ बढ़ता जाएगा। जिले में बाहर से आए तमाम बंगाली डॉक्टरों ने क्षेत्र में रहकर अपना आशियाना बना लिया है और बिना किसी डिग्री के बिना रजिस्ट्रेशन के हाइड्रोसील हर्निया भगंदर बवासीर का धड़ल्ले से ऑपरेशन करते हैं।
 
लेकिन स्वास्थ विभाग इन डॉक्टरों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। विशेष सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सम्मनपुर थाना क्षेत्र के  बरियावन पट्टी मार्ग पर बड़ेपुर गांव के समीप एक डॉक्टर बिना किसी रजिस्ट्रेशन के बिना किसी डिग्री के हाइड्रोसील हर्निया बवासीर ऑपरेशन करता रहता है। सूत्रों द्वारा बताया गया कि अपने आप को नगपुर अधीक्षक का करीबी बताता है। स्वास्थ्य विभाग समय रहते अगर  ध्यान नहीं दिया तो जिले में और ऐसी घटनाएं बढ़ सकती हैं।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel