खजनी क्षेत्र सतुआभार में देर रात पशु तस्करो ने घर पर चढ़कर युवक को मारी गोली
पशु लादने फिराक में रुके तस्कर पशु स्वामी के विरोध में चलाए ईंट पत्थर उसके बाद मारी गोली
जिला ब्युरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर जनपद के खजनी थानां क्षेत्र सतुआभार चौराहे पर पशु तस्करों ने युवक को ईंट पत्थर प्रहार के बाद विरोध में जमे रहे युवक को गोली मार दी , घटना के बाद तुरन्त घायल को मेडिकल कालेज भेज दिया गया , सूचना पर दे रात पहुंची खजनी पुलिस मामले जांच पड़ताल में जुट गई है ,हलाकि पशु तस्करों के दुशाहस को देख आस पास के लोगो मे हड़कम्प मच गया है ।
मामला खजनी थानां क्षेत्र के सतुआभार चौराहे की है , जहां देर रात लगभग एक बजे के बाद पशु तस्कर लिकप से प्रेम प्रकाश दुबे के घर गाय लादने के लिए रुके ,आहट पाकर धर्मात्मा दुबे पुत्र प्रेम प्रकाश दुबे टार्च जल कर विरोध किया ,उसी दौरान तस्कर ईंट पत्तर चलाये ,फिर भी किसान का बहादुर पुत्र डेट रहा ,अपने को असुरक्षित देख तस्करी को ने युवक को गोली मार दी ,मौके पर जब गाँव के लोगो को भनक होतो पशु तस्करों पिकप लेकर फरार हो गए , इधर घायल धरात्मज दुबे को आनन फानन में तुरन्त मेडिकल कालेज लेकर भागे , जहां इलाज चल रहा है ,घायल धरात्मज दुबे के पिता प्रेम प्रकाश दुबे ने बताया देर रात पशु तस्कर हमारे दरवाजे पर गाय लादने के इरादे से रुके ,तभी मेरा बड़ा पुत्र धरात्मज दुबे मौके पर टार्च मुख पर मार कर विरोध किया तो तस्कर ईंट पत्थर चलाये ,उसके बाद घर पर चढ़ कर बरामदे में गोली मार दिए ,आनन फानन में 112 पर सूचित कर तुरन्त मेडिकल कालेज ले गए जहां घायल की इलाज चल रही है ,पुलिस मौके पर जा कर चली गई ,
इधर घटना के बाद गांव और चैराहे पर लोगो में दहशत में है ,तस्करों के दुशाहस से लोग भयभीत हो गए है , पशु तस्करों असलहे से लैस हो कर ईंट पत्थर लेकर घूम रहे है ,घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।
उक्त मामले को लेकर खजनी थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया गोली मारने की घटना अभी पुष्ट नही है ,पशु तस्करों ने हमला किया है एक धर्मात्मज दुबे नाम का युवक तस्करों के हमले में घायल हुआ है ,पशु तस्करों ने हमला किया है, घायल का इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है जांच पड़ताल की जा रही है ।
Comment List