नियमितीकरण एवं स्थाई समाधान सहित अन्य मांगों को लेकर शिक्षामित्र संगठन इको गार्डन में देगा धरना
On
बस्ती। जिले के उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघठन के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला की अगुवाई में बस्ती मंडल के हजारों शिक्षामित्र 05 सितंबर को लखनऊ धरने में प्रतिभाग करने के लिए बुधवार की शाम को रवाना होंगे। साथ ही उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बस्ती के जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह ने अपने जिला कार्यकारणी सहित ब्लाक कार्यकारणी को शिक्षामित्र समुदाय को एवं जिलाध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला को अपना नैतिक समर्थन देते हुए अपने जनपद के समस्त अध्यापकों से अपील किया है कि सभी विद्यालय परिवार शिक्षामित्र का उत्साहवर्धन करते हुए सहयोग प्रदान करें।
उत्तर प्रदेश में करीब डेढ़ लाख से ऊपर शिक्षामित्र परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य कर रहे हैं। 2014/15 में सपा सरकार में शिक्षामित्र का समायोजन सहायक अध्यापक पद पर किया गया था। जिसके चलते वह एक सम्मानजनक वेतनमान पाकर अपना कार्य कर रहे थे और अच्छे से उनका भरण पोषण हो रहा था लेकिन विशिष्ट बीटीसी एवं अन्य संगठनों ने इसके विरोध में याचिका दायर की थी एवं सरकार लचर पैरवी के चलते 25 जुलाई 2017 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिक्षा मित्रों की समायोजित भर्ती निरस्त कर दी गई एवं कोर्ट द्वारा कहा गया।
कि पुनः सरकार उनके मानक पूर्ण करते हुए उन्हें स्थान दें लेकिन सरकार द्वारा यह भी कार्य दोनो भर्तियों में भ्रामिक विज्ञापन निकालकर शिक्षामित्रों को भर्ती से बाहर करने का काम किया और उनको पुनः महज 10000 मानदेय पर संकुचित होकर शिक्षामित्र कार्य को करने के लिए मजबूर हो गया, 07 वर्ष बीतने के बाद भी संगठन के बार बार सिफारिश के बावजूद भी मानदेय में 10 रुपए की बढ़ोत्तरी नही हुई नाही इनके नियमतीकरण के प्रति वर्तमान भाजपा सरकार ने कोई गंभीरता नही दिखाई।
इससे प्रतीत होता है कि वर्तमान सरकार पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर कार्य कर रही हैं। करीब डेढ़ लाख शिक्षामित्र परिवार बदलती सरकारों के नियम कानून का शिकार हो गया है और सामाजिक उपेक्षा की पीड़ा को सहता रहा।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सहित उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघठन व आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन सहित अन्य संगठनों के तत्वावधान में 5 सितंबर को पूरे प्रदेश के शिक्षामित्र अपने परिजनों के साथ अपनी मांग को लेकर लखनऊ इको गार्डन में धरना देंगे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
प्रयागराज महाकुम्भ 2025 की शुरुआत में ही आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ पड़ा ।
14 Jan 2025 22:37:12
ए.के. शर्मा ने महाकुंभ का पहला अमृत स्नान सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मेला प्रशासन, नगर विकास, ऊर्जा विभाग, पुलिस...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List