दखिना शेषपुर गांव में जालसाजों ने बेंच डाली किसान की जमीन 

. मोहनलालगंज तहसील में जालसाजों का कारनामा ,थक हार के तहसील के चक्कर लगाकर 2023 में किसान राजकिशोर शुक्ल की सदमे में हुई थी मौत ।

दखिना शेषपुर गांव में जालसाजों ने बेंच डाली किसान की जमीन 

लखनऊ - राजधानी लखनऊ के निगोहां क्षेत्र  के दखिना शेखपुर गांव में एक गंभीर जालसाजी का मामला सामने आया है, जिसमें जालसाज ने पहले बेची गई जमीन को धोखाधड़ी और गलत दस्तावेजों के जरिए दोबारा बेच डाला । इस जालसाज़ी का शिकार एक बुजुर्ग किसान राजकिशोर शुक्ला हुए, जिन्हें जालसाज़ ने जमीन को लाखों रुपए में बेची, लेकिन जमीन का कब्जा नहीं दिया।
 
शिकायत के बाद भी धोखाधड़ी  करने वालों पर नही हुई कार्यवाही
किसान राजकिशोर शुक्ला ने जब तहसील में जाकर दस्तावेजों की जांच कराई, तो उन्हें पता चला कि जालसाज़ अनमोल तिवारी ने 2015 में चार बिस्वा जमीन पहले ही बेच डाली थी और बाद में उन्हीं कूट रचित दस्तावेजों का इस्तेमाल कर दोबारा 10 बिस्वा जमीन का सौदा कर दिया। जबकि उसके हिस्से में केवल 2 बिस्वा जमीन ही थी। इस धोखाधड़ी की शिकायत करने के बावजूद स्थानीय पुलिस और उच्चाधिकारियों से कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे राजकिशोर सदमें में आ गए और 2023 में उनकी मृत्यु हो गई।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।