गांव में गंदगी देख ग्रामीणों ने सफाईकर्मी के विरोध में किया प्रदर्शन 

गांव में गंदगी देख ग्रामीणों ने सफाईकर्मी के विरोध में किया प्रदर्शन 

 गैसड़ी बलरामपुर - स्थानीय विकासखंड के ग्राम पंचायत नचौरा में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जबकि वर्तमान समय में संचारी रोग विशेष अभियान चल रहा है जिससे गांव में सफाई कार्य कराये जाने सुनिश्चित हैं लेकिन सफाई कर्मियों द्वारा घोर लापरवाही बरतने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है ग्रामीणों ने सफाई कर्मी के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी जताते हुए कन्हैया , फागुन ,फूलचंद, त्रिवेनी , मनीराम सहित अन्य लोगों ने बताया कि सफाई कर्मी कभी कभार ही आते हैं और चुनिंदा लोगों के घरों के आसपास सफाई कार्य करके चले जाते हैं। 
 
जिससे गांव में गंदगी का अंबार लगा रहता है यहां तक कि इक्का दुक्का जगह छोड़कर बाकी अन्य नालियां पूरी तरह से भठी पड़ी है और दलित मोहल्ले में वर्षों से सफाई कार्य सफाई कर्मी द्वारा नहीं कराया गया है जिससे अब नालियों की पानी सड़कों पर बह रहा है और वर्तमान समय में कीचड़ की स्थितियां बनी हुई है ग्राम प्रधान से दूरभाष के जरिए जानकारी चाहा तो फोन रिसीव नहीं हुआ वहीं इस बारे में एडिओ पंचायत प्रेम प्रकाश चौधरी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिली है संबंधित सफाई कर्मी को तीन दिवस के अंदर सफाई कार्य पूरा कराने के लिए निर्देशित किया गया है यदि निर्देशित करने के यदि पूरी तरह से सफाई कार्य नहीं कराया गया तो संबंधित सफाई कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किया जाएगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|