नकली खाद की शिकायत पर एसडीएम व जिला कृषि अधिकारी ने मारा छापा,गोदाम को किया सील

नकली खाद की शिकायत पर एसडीएम व जिला कृषि अधिकारी ने मारा छापा,गोदाम को किया सील

सण्डीला (हरदोई)। कोतवाली क्षेत्र के किसानों की शिकायत पर एसडीएम सण्डीला डॉ अरुणिमा श्रीवास्तव ने जिला कृषि अधिकारी डॉ सतीश पाठक के साथ ग्राम टिकरा दाउदपुर में स्थित गोदाम पर छापा मारा, मौके से डीएपी खाद के खुले हुए कट्टे,भारी मात्रा में कच्चा माल व अन्य ऐसी सामग्री पायी गई, जिससे यहां नकली खाद बनाने की आशंका व्यक्त की गई,अधिकारियों ने सैंपल प्रयोगशाला भेजा है।
 
बता दें, किसानों को रवि की फसल बुवाई के लिए समय से डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है। जिससे किसान इधर-उधर भटकने को मजबूर है।इसी  का मौका पाकर नकली खाद बनाने वाले लोग सक्रिय हो गए हैं।संडीला क्षेत्र में अधिकारियों को लंबे समय से टिकरा दाउदपुर समेत कई इलाकों में नकली डीएपी खाद की बिक्री की शिकायत लगातार मिल रही थी। शिकायत के आधार पर एडीएम सण्डीला अरुणिमा श्रीवास्तव व जिला कृषि अधिकारी डॉ सतीश पाठक ने अचानक आदिल के दुकान में छापा मारा गोदाम के भीतर पड़ताल की तो वह दंग रह गए।
 
गोदाम के भीतर नकली बोरियों में विभिन्न ब्रांड की उर्वरक रखी हुई पाई गई,जहां पर उर्वरकों में डीएपी 188 कट्टे मिले और एनपी के 64 बैग,एनपी एस 9 बैग, अन्य एनपी एस 55 बैग,धागे के 14 डिब्बे खाली,1 डिब्बा भरा,5 किग्रा का बाँट,24 नए कट्टे विभिन्न कंपनियों के पाए गए।साथ ही नकली खाद बनाकर इसको तोलकर कट्टों में भरने के लिए यहां धर्मकांटा भी मिला। इसके साथ कट्टा सिलने की मशीन भी मिली है। सैंपल लेने के बाद अधिकारियों ने गोदाम को सील कर दिया है। इस मौके पर सण्डीला सीओ सतेन्द्र सिंह,नायब तहसीलदार देवानंद श्रीवास्तव,कोतवाल आनंद नरायण त्रिपाठी अधिकारी सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
 
इस संबंध में सण्डीला एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव ने बताया ग्रामीणों की शिकायत पर आदिल के गोदाम पर छापा मारा गया था जहां पर भारी मात्रा में नकली खाद बनाने का समान पकड़ा गया है, दुकान सील कर सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। दुकान संचालक फरार है, सैंपल के आधार पर मुकदमा दर्ज कराकर नकली खाद बनाने वाले संलिप्त लोगों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।