जाजमऊ पुलिस हाफ एनकाउंटर में चैन स्नेचर को पकड़ा
अभियुक्त के खिलाफ चंडीगढ़ पंजाब, उत्तर प्रदेश के तमाम थानों में दर्ज हैं मुकदमे। जाजमऊ तथा चकेरी की संयुक्त टीम के प्रयास में पकड़ा अभियुक्त।
On
कानपुर। थाना जाजमऊ क्षेत्र अंतर्गत तिवारीपुर चौराहे के पास दिनांक 8 अक्टूबर को सुबह करीब 5:50 बजे एक व्यक्ति जो की मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था पल्सर मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा व्यक्ति के गले की सोने की चेन की लूट की गई थी। जाजमऊ पुलिस ने एक मुठभेड़ में उसको पकड़ लिया है। इस संबंध में डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि इस चैन स्नैचिंग को हम लोगों ने चैलेंज के रूप में लिया था। और सीसीटीवी खंगाल कर बराबर इनपुट ले रहे थे।
यह राजेश नाम का अपराधी है जो जनपद शामली का रहने वाला है जिस संबंध में थाना जाजमऊ पर मुकदमा धारा 304 बीएनएस बनाम मोटरसाइकिल चालक नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया था उसी क्रम में आज दिनांक 20-10-2024 को सायं करीब 9:00 बजे रात्रि प्योंदी चौराहे के पास चैकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को जब रोकने का प्रयास किया गया मोटरसाइकिल सवार गांव की तरफ भाग जिसे पुलिस बल द्वारा घेराबंदी की गई।
तो उसने अपने बचाव में फायरिंग शुरू कर दी जवाबी कार्यवाही में चालक सवर के पैर में गोली लगी जिसने दौरान पूछताछ लूट की घटना को स्वीकार करते हुए अपने साथ अन्य तीन और व्यक्ति को शामिल होने की बात बताई पकड़े गए व्यक्ति का नाम राजेश पुत्र जनार्दन थाना झिंझाना गांव खानपुर जिला सांवली बताया। पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध चंडीगढ़, पंजाब ,जनपद शामली उत्तर प्रदेश मैं विभिन्न अभियोग दर्ज है और जानकारी की जा रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
नया वर्ष इफको में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
02 Jan 2025 11:48:01
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी इफको फूलपुर में नव वर्ष का स्वागत हर्षोल्लास से किया गया। प्रबंध निदेशक डॉ...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List