खजनी में दबंगो के हमले में गम्भीर युवक का नही दर्ज हुआ मुकदमा

बांहुबलियो के प्रभाव में स्थानीय पुलिस नही दर्ज कर रही मुकदमा : पीड़ित

खजनी में दबंगो के हमले में गम्भीर युवक का नही दर्ज हुआ मुकदमा

ब्युरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

गोरखपुर जनपद के खजनी में इन दिनों पीड़ितों को ही जेल भेजने में स्तानीय पुलिस लगी हुई है ,जिसके वजह से  बांहू बाली कानून का हाथ मे लेकर आम जनता पर कहर बरसा रहे है ,गरीब न्याय के लिए भटक रहा है ,मनबढ़ दबंगई कर थाने में चने खा रहे है । 

ताजा मामला खजनी क्षेत्र सतुआभार चौराहे  पर बीते शाम आधे दर्जन की संख्या में एकत्रित मनबढो  ने बिशाल पुत्र  चुनमुन निवासी रावतडाड़ी को सरेआम हमला कर गम्भीर कर दिया ।  जिसके हाथ की हड्डीयाँ तक खण्डित हुए लेकिन खजनी पुलिस मुकदमा लिखने को तैयार नही हुई , हद तो तब हो गई जब गम्भीर रूप से  घायल युवक के परिजन को 151 के  कटघरे में स्थानीय पुलिस नें खडा कर दिया, वहीं पीड़ित परिवार अपनी जमानत कराए या घायल पुत्र का इलाज  चिंता में पड़ी हुई है  ,

खजनी में होने वाली घटनाए खजनी पुलिस पर गम्भीर सवाल  कर रही है , जो आये आज चर्चा का मुख्य बिंदु बन गया है । गम्भीर रूप से घायल विशाल के पुट चूल बुल ने कहा आज मेरे पुत्र को निर्दयी की तहर पीटा गया पुलिस  एक नही सुनी ,और नही तो मुझे ही कटघरे में खड़ा कर दिया गया ।आम आदमी अब अपनी इज्जत बचाने में मजबूर हो गई है ।

उक्त घटना  में अब तक मुकदमा न दर्ज होने का वजह एसओ खजनी सदा नन्द सिन्हा से पूछा गया तो उन्होंने बताया ,कुछ  प्रतिष्टित लोग का  नाम है, तहरीर  बदल कर देंगे तब  मै मुकदमा लिखूंगा ,
उसी प्रकरण में एसपी साउथ जितेंद कुमार ने बताया मामला मेरे सज्ञान में नही है जांच करवाता हूँ ।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|