राष्ट्रीय आर्म बॉक्सिंग मे जीता स्वर्ण पदक

राष्ट्रीय आर्म बॉक्सिंग मे जीता स्वर्ण पदक

बलरामपुर- लखनऊ में आयोजित द्वितीय आर्म बॉक्सिंग नेशनल चैंपियनशिप में बलरामपुर जनपद के रवि प्रताप ने 60 किलो भारवर्ग मे स्वर्ण पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है रवि प्रताप ने क्रमशः जम्मू कश्मीर और बिहार के खिलाड़ी को हराकर ये स्वर्ण पदक प्राप्त किया इस खुशी के सुअवसर पर उनके पिता बाबादीन आर्य और शिवकुमार गौतम ,राहुल वर्मा, कृष्णा, बाबूलाल लालजी, नीरज और सीमा आदि ने मिठाई खिलाकर हौसला बढ़ाया है इस जीत का श्रेय रवि प्रताप ने अपने गुरुजनों एवं मित्रों के सहयोग को बताया है इस कामयाबी से रवि प्रताप को क्षेत्रवासियो के द्वारा तरह-तरह के सराहना कर रहे हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|